मनोरंजन

jr ntr saif ali khan janhvi kapoor film devara beaten kalki 2898 ad advance booking in north america crossed 1 million dollar mark

Devara North America Advance Booking: जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘देवारा’ रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म इसी महीने रिलीज होनी है. हालांकि रिलीज से कई दिनों पहले देवारा ने नॉर्थ अमेरिका में धूम मचाते हुए प्रभास की फिल्म ‘कल्कि’ को पछाड़ दिया है.

जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान की देवारा का ट्रेलर आज (10 सितंबर) रिलीज कर दिया गया है. वहीं फिल्म दुनियाभर में 27 सितंबर को दस्तक देने वाली है. रिलीज से कई दिनों पहले नॉर्थ अमेरिका में ‘देवारा’ ने एडवांस बुकिंग के मामले में करोड़ों रुपये की कमाई करके ‘कल्कि’ को भी धूल चटा दी है.

नॉर्थ अमेरिका में एडवांस बुकिंग से छापे इतने करोड़

देवारा के मेकर्स ने 10 सितंबर की सुबह एक्स हैंडल से एक जानकारी शेयर की. साथ में लिखा है कि, ‘वह हर हिस्से को अपने रेड ब्लड समुद्र में बदल रहा है.’ बताया गया है कि जाह्नवी और जूनियर एनटीआर की फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में एडवांस बुकिंग से 1 मिलियन डॉलर (8.81 करोड़ रुपये से ज्यादा) की कमाई कर ली है. ये कारनामा इसी साल 27 जून को रिलीज हुई प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ भी नहीं कर पाई थी. बता दें कि अमेरिका में ‘देवारा’ का प्रीमियर 26 सितंबर को होगा.

विलेन के रोल में दिखेंगे सैफ अली खान

बॉलीवुड के चर्चित एक्टर सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की इस फिल्म में एक खूंखार विलेन के रोल में नजर आएंगे. ट्रेलर सामने आने के बाद ये बात तो साफ है कि जूनियर एनटीआर की इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन होगा. क्योंकि एक्टर ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखे हैं. वहीं ‘देवारा’ के जरिए जान्हवी कपूर साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं.

देवारा में ये कलाकार भी आएंगे नजर

सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान के अलावा ‘देवारा पार्ट 1 में प्रकाश राज, श्रीकांत, शाइन टॉम चाको और नारायण भी नजर आने वाले हैं. बता दें कि देवारा पार्ट 1 के बाद मेकर्स इसका सीक्वल भी बनाएंगे. देवारा का डायरेक्शन कोरतल्ला शिवा ने किया है. फिल्म का बजट लगभग 300 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें: गणेश विसर्जन में जमकर नाचे देवोलीना के मुस्लिम पति शाहनवाज, प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने भी डांस कर दी बप्पा को विदाई, देखें वीडियो



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button