Joshimath Sinking National Disaster Management Authority NDMA Order Stop Government To Stop Media Information

Joshimath Sinking: एक तऱफ जोशीमठ का संकट बढ़ता जा रहा है तो दूसरी तरफ नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) का नया फरमान आया है,. एनडीएमए ने सरकारी संस्थानों को मीडिया से जानकारी साझा करने को मना किया है.
एनडीएमए ने शनिवार (14 जनवरी) सरकारी संस्थानों और अधिकारियों को मीडिया के साथ बातचीत करने और जमीन धंसने के संबंध में सोशल मीडिया पर डेटा साझा करने से मना किया है. इसके पीछे एनडीएमए ने तर्क दिया कि यह लोग डेटा की व्याख्या करके भ्रम पैदा कर रहे हैं.
एनडीएमए ने क्यों लिया फैसला?
एनडीएमए ने कहा कि यह देखा गया है कि विभिन्न सरकारी संस्थान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में जोशीमठ को लेकर डेटा शेयर कर रहे हैं. साथ ही वे पूरी स्थिति को लेकर अपनी व्याख्या के साथ मीडिया से बात कर रहे हैं. एनडीटीवी (NDTV( ने एनडीएमए के लेटर का हवाला देते हुए बताया कि गुरुवार (12 जनवरी) को गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया गया था.