joker 2 gladiator 2 Mufasa The Lion King hollywood eyes on 1000 crore in india 2024
Hollywood Upcoming Movies 2024: हॉलीवुड के लिए साल 2024 इंडिया में उतना शानदार नहीं रहा है जितना कोरोना काल के बाद साल 2021 से लेकर 2023 तक का पीरियड रहा है. हालांकि इस साल हॉलीवुड की कुछ शानदार फिल्में रिलीज होना अभी बाकी है जिससे हॉलीवुड की निगाहें इंडिया में 2024 में 1000 करोड़ रुपये कमाने पर टिकी हुई है.
इस साल हॉलीवुड की चार बड़ी फिल्में इंडिया में रिलीज हुई है. दो का कलेक्शन उम्मीद के मुताबिक रहा जबकि दो फिल्में उतना अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई. ऐसे में अब सारा दारोमदार आने वाली 3 बड़ी फिल्मों पर टिका हुआ है. इन तीनों फिल्मों का पहला पार्ट इंडिया में काफी पसंद किया गया था और कारोबार भी शानदार हुआ था. वहीं अब इनके दूसरे पार्ट रिलीज होने है जिनसे उम्मीद है कि इनके दमदार कलेक्शन के चलते हॉलीवुड इंडिया में 2024 में 1000 करोड़ रुपये की कमाई के आंकड़े तक पहुंच सकता है. तो चलिए उन फिल्मों के बारे में जानते हैं.
मुफासा: द लायन किंग
‘मुफासा: द लायन किंग’ साल 2019 में आई फिल्म ‘द लायन किंग’ का अगला पार्ट है. द लायन किंग इंडिया में काफी पसंद की गई थी. इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 187 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. वहीं अब मुफासा: द लायन किंग 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी.
जोकर: फोली अ दु
‘जोकर: फोली अ दु’ या ‘जोकर 2’ साल 2019 में आई जोकर का अगला पार्ट है. इस फिल्म ने इंडिया में 67 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था. वहीं ‘जोकर: फोली अ दु’ 4 अक्टूबर को रिलीज होगी.
ग्लैडिएटर 2
ग्लैडिएटर साल 2000 में आई फिल्म ग्लैडिएटर का सीक्वल है. ये फिल्म भी इंडिया में काफी पसंद की गई थी. अब 24 साल बाद इसका सीक्वल 1 सितंबर 2024 को रिलीज होगा.
‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ सहित इन चार फिल्मों ने की इतनी कमाई
इंडिया में इस साल ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’, ‘गॉडजिला एक्स कॉन्ग: द न्यू एम्पायर’, ‘कुंग फू पांडा 4’ और ‘इनसाइड आउट 2’ जैसी फिल्में रिलीज हुई है. इनमें से ‘कुंग फू पांडा 4’ और ‘इनसाइड आउट 2’ की कमाई क्रमशः 50.34 करोड़ रुपये और 37.26 करोड़ रुपये हुई थी. वहीं ‘गॉडजिला एक्स कॉन्ग: द न्यू एम्पायर’ने इंडिया में 134.41 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. साल 2024 में इंडिया में हॉलीवुड की सबसे सफल फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ रही. इस फिल्म की इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 166.18 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.
यह भी पढ़ें: एक और आ जाएगा, दूसरी बार नेशनल अवॉर्ड मिलने पर गदगद हुए पवन राज मल्होत्रा, कहा- ईश्वर की कृपा है