भारत

CWC की बैठक में बेहोश हो गए पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम, अस्पताल में भर्ती; अब कैसी है तबीयत?

P. Chidambaram Health: गुजरात के अहमदाबाद में चल रही कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की मंगलवार (08 अप्रैल, 2025) को अचानक तबीयत खराब हो गई. वो साबरमती आश्रम में गर्मी के कारण बेहोश हो गए और इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें गोदी में उठाकर ले जाते हुए दिख रहे हैं. पी चिदंबरम के साथ आए अन्य कांग्रेस नेताओं ने तुरंत अपने नेता को पकड़ लिया और उन्हें एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया. वहीं, 64 सालों के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपना अधिवेशन आयोजित कर रही है, जिसमें पार्टी के टॉप के नेता शामिल हो रहे हैं. 

कब बिगड़ी पी. चिदंबरम की तबीयत 

यह घटना उस समय हुई जब कांग्रेस के नेता अपने राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले महात्मा गांधी से जुड़े स्थल साबरमती आश्रम गए थे. इस ग्रुप में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी शामिल थे. वे आश्रम में श्रद्धांजलि देने और भजन सत्र में हिस्सा लेने के लिए इकट्ठे हुए थे.

बेहोश होने से पहले असहज महसूस कर रहे थे चिदंबरम 

इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल चिदंबरम कथित तौर पर भीषण गर्मी के कारण अस्वस्थ महसूस करने लगे. अहमदाबाद में तापमान बहुत बढ़ गया है और ऐसा लगता है कि 78 साल के कांग्रेस नेता पर लू का असर हुआ है. चश्मदीदों ने बताया कि घटनास्थल पर बेहोश होने से पहले वह काफी असहज दिख रहे थे. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: ‘हम दलित, ब्राह्मण और मुस्लिम में उलझे रहे…’, CWC की बैठक में ऐसा क्यों बोले राहुल गांधी?



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button