मनोरंजन

Joe Jonas Sophie Turner announce divorce after five years of marriage check details here

Joe Jonas Sophie Turner Divorce: बॉलीवुड और हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है. प्रियंका चोपड़ा के जेठ जो जोनस और जेठानी सोफी टर्नर ने तलाक लेकर अपना रिश्ता खत्म कर लिया है. दोनों के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी और दोनों के तलाक को लेकर पहले भी खबरें आई थी.

अब प्रियंका के जेठ जो और जेठानी सोफी ने ऑफिशियली तलाक ले लिया है. बता दें कि शादी के पांच साल बाद दोनों कलाकारों ने अपनी राहें अलग कर ली है. बताया जा रहा है कि सोफी और जो ने फ्लोरिडा के एक जज के साथ तलाक से जुड़े पेपर्स पर साइन करके ऑफिशियली तलाक का ऐलान कर दिया. दोनों के बीच बेटियों की कस्टडी और प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर भी बात हुई है.

जो ने सितंबर 2023 में दी थी तलाक के लिए अर्जी


प्रियंका चोपड़ा के जेठ-जेठानी का तलाक, बेटियों की कस्टडी के झगड़े के बाद अलग हुए जो जोनस और सोफी टर्नर

35 वर्षीय जो जोनस ने सोफी टर्नर से तलाक के लिए सितंबर 2023 में कोर्ट में अर्जी दी थी. तब उन्होंने बेटियों की संयुक्त कस्टडी की मांग की थी. बता दें कि सोफी और जो जोनस की दो बेटियां विला और डेल्फिन है. विला 4 साल की जबकि डेल्फिन 2 साल की है. बेटियों की कस्टडी को लेकर चली करीब 1 साल की लड़ाई के बाद अब ऑफिशियली जो और सोफी का तलाक हो चुका है.

2016 में डेटिंग, 2019 में शादी

सोफी टर्नर और जो जोनास इंस्टाग्राम के जरिए मिले थे. सोफी ने अपने एक इंटरव्यू में  खुलासा किया था कि साल 2016 के दौरान जो ने उन्हें इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट मैसेज किया था. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और फिर मुलाकात हुई. बता दें कि सोफी और जो की उम्र में 7 साल का अंतर हैं. सोफी, जो से 7 साल छोटी हैं.

2016 में सोफी और जो ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया. वहीं साल 2019 में दोनों ने बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स के बाद लास वेगास वेडिंग चैपल में गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थी. लेकिन अब शादी के 5 साल बाद आधिकारिक तौर पर दोनों का रिश्ता खत्म हो गया है.

अब किन्हें डेट कर रहे हैं जो-सोफी?

तलाक की अर्जी देने के बाद से ही जो जोनस का नाम एक्ट्रेस लैला अब्दुल्ला से जुड़ रहा है. जबकि सोफी के कथित तौर पर पेरी पियर्सन को डेट करने की खबरें हैं. 

यह भी पढ़ें:गम में डूबीं मलाइका अरोड़ा को पैप्स ने किया रिकॉर्ड तो भड़के वरुण धवन, बोले- ‘थोड़ा तो सोचो किसी पर क्या गुजर रही है…’



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button