टेक्नोलॉजी

Jio True 5G Service Follow These Steps For Using Fast Internet Service

आज के समय में सभी लोग फास्ट इंटरनेट सर्विस का लुत्फ उठाना चाहते हैं. अपने कस्टमर्स को अच्छी इंटरनेट स्पीड और बेहतर कालिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए टेलीकॉम कंपनियां लगातार काम कर रही हैं. एयरटेल के बाद जियो ने भी अपनी 5जी सर्विस देश में कई स्थानों पर लांच की. अगर आप भी जियो की 5जी सेवा का लुफ्त उठाना चाहते हैं, तो आपको बस यहां बताई गई सेटिंग अपने फोन में करनी होंगी. जिसके बाद आप भी अपने फोन में 5जी सेवा का लाभ ले पाएंगे. जिसको लेकर जियो ने यूजर्स को मेसेज भी किया है.

जियो की तरफ से किया गया मेसेज
जियो ने 5G रोलआउट वाले शहरों में यूजर्स को वेलकम ऑफर भेजना शुरू कर दिया था, जियो के इस ऑफर में कस्टमर को बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के 1GBPS तक की स्पीड और अनलिमिटेड 5जी डाटा मिल रहा है. जियो की ओर से बताया गया है कि यूजर्स को स्मार्टफोन पर 500 MBPS से लेकर 1 GBPS के बीच की स्पीड मिल रही है. जियो ने यूजर्स को मेसेज कर लिखा है कि अगर आपके पास TRUE 5G है! आपके नंबर को Jio वेलकम ऑफर मिला है. आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के TRULY UNLIMITED 5G डेटा (1 Gbps तक की स्पीड) का इस्तेमाल कर सकते हैं.

जियो की इस सेवा लाभ लेने के लिए यूजर्स को यहां बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे
1- सेटिंग्स-> फ़ोन के बारे में > सॉफ़्टवेयर अपडेट पर जाकर अपने डिवाइस के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर को अपडेट करें.
2- सेटिंग्स -> कनेक्शन -> मोबाइल नेटवर्क -> सिम > नेटवर्क टाइप 5G पर जाकर – अपने हैंडसेट पर 5G नेटवर्क का चयन करें.

यहां से ले सकते हैं ज्यादा जानकारी
अगर आपको जियो ट्रू 5जी सेवा का इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है. तो आप यहां दिए गए लिंक https://youtu.be/glqtACtRUDI पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

News Reels

यह भी पढ़ें-

फोन में चार्जिंग, इयरफोन के अलावा… और जो छेद होते हैं वो किस काम के होते हैं… जानिए 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button