esha deol on social media reaction children reading news about her

Esha Deol Reaction: एक्ट्रेस ईशा देओल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया और अपने बच्चों को लेकर रिएक्ट किया है. ईशा ने बताया कि वो सोशल मीडिया का प्रेशर नहीं लेती हैं. साथ ही उन्होंने इस पर भी रिएक्ट किया है कि क्या उनके बच्चे उनकी खबरें पढ़ते हैं.
सोशल मीडिया को लेकर ईशा ने किया रिएक्ट
इंडिया टुडे से बातचीत में ईशा ने कहा, ‘सच कहूं तो मुझे इसके लिए पुश किया जा रहा है. कभी कभी मैं अपनी एक फोटो पोस्ट करती हूं, फिर बिना किसी कारण के मुस्कुराती हूं. क्योंकि मुझे पोस्ट करने की जरुरत है. फिर मैं अपनी तरफ देखती हूं और सोचती हूं कि मैं ये क्यों कर रही हूं. ये बहुत फनी है, पर ये बहुत अच्छी फोटो है, तो ठीक है.’
इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके बच्चों तक जब उनकी खबरें पहुंचती हैं तो वो परेशान होती हैं. इस पर उन्होंने कहा- वो अभी बहुत छोटी हैं. मैं अपने बारे में न्यूज पढ़ते हुए बड़ी हुई हूं और ये भी आगे चलकर पढ़ेंगी. जब उनतक चीजें पहुंचेंगी तो मैं देखूंगी कि कैसे हैंडल और डील करना है.
इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि सोशल मीडिया कमेंट्स उन्हें इफेक्ट करते हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो आपको इससे डील करना सीखना आना होगा.
ईशा का हुआ तलाक
बता दें कि ईशा देओल का तलाक हो गया है. उनकी शादी भरत तख्तानी के साथ हुई थी. ये शादी 12 साल चली थी. लेकिन फिर दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. उन्होंने बयान जारी कर अलग होने की खबर दी. भरत और ईशा के दो बेटियां हैं. उनकी बड़ी बेटी 7 साल की है और छोटी बेटी 5 साल की है. ईशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 2.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
ये भी पढ़ें- Mirzapur 3 Release Date: ‘पंचायत 3’ में छिपी है ‘मिर्जापुर 3’ की रिलीज डेट, अली फजल ने दिया हिंट