Jio Pocket Friendly Plans That Offer 1gb Daily Data And Unlimited Calling See List Of Plans Under 200 In Jio

Jio Pocket Friendly Plans: अगर आप मोबाइल डेटा का इस्तेमाल केवल सोशल मीडिया को स्क्रॉल करने या कुछ मिनट रील देखने के लिए करते हैं या आपके घर और ऑफिस में वाईफाई लगा हुआ है और आप मोबाइल डेटा का कम इस्तेमाल करते हैं तो आज हम आपको जियो के कुछ सस्ते प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं जो आपको कम कीमत में हर दिन 1GB डेटा देंगे.
यानी ऐसे प्लान जो जरूरत पड़ने पर आपको डेटा का लाभ तो देते ही हैं साथ ही आपका पैसा भी बचाते हैं. ये सभी प्लान 200 रुपये के आसपास है जिसमें आपको 1 महीने की वैलिडिटी मिलती है. ये प्लान उन लोगों के लिए भी अच्छे हैं जो रिलायंस जियो को सेकेंडरी सिम के रूप में यूज करते हैं और ज्यादा इस सिम कार्ड का यूज नहीं करते. यानी इन प्लान्स से आपकी सिम भी एक्टिवेट रहेगी और आपको जरूरत पड़ने पर कॉल, SMS और डेटा का फायदा भी मिल जाएगा.
ये हैं जियो के सस्ते वाले प्लान
JIO का 209 रुपये का प्रीपेड प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 एसएमएस और 1GB डेटा मिलता है. यानी जब आप ऑफिस और घर से बाहर होते हैं तो उस बीच इस 1GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा इस प्लान में आपको जियो ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है.
News Reels
-जियो का 179 रुपये का प्रीपेड प्लान 24 दिन की वैधता के साथ आता है जिसमें आपको हर दिन 1GB डेटा और 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है. इसके अलावा इस प्लान में आपको जियो ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन कंपनी की ओर से फ्री में मिलता है.
-जियो के 149 रुपये के प्लान में आपको 20 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसमें आपको हर दिन 100 एसएमएस और 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है. साथ ही आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
अगर आप इनसे भी सस्ता प्लान चाहते हैं और वैलिडिटी में कॉम्प्रोमाइज कर सकते हैं तो जियो के पास आपके लिए 119 रुपये का प्लान है जिसमें आपको 14 दिन की वैधता मिलती है. इस प्लान में आपको हर दिन 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस का लाभ मिलता है.
ऐसे लोग जो पूरे महीने भर के लिए सस्ता प्लान खोज रहे हैं उनके लिए जियो के पास 259 रुपये का प्लान है जिसमें आपको हर दिन 1.5 जीबी डेटा और 100 s.m.s. और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ 30 दिनों के लिए मिलता है.
एयरटेल के 1GB प्लान के लिए लगते हैं इतने रुपए
जियो को टक्कर देने वाली कंपनी एयरटेल 1GB के प्लान आपको 209 रुपये जिसमें 21 दिन की वैलिडिटी मिलती है, 239 रुपये जिसमें 24 दिन की वैलिडिटी मिलती है और 265 रुपये जिसमें आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इन सभी प्लान्स में एयरटेल आपको 100 डेली s.m.s. और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ देता है.