Jewel Thief actor Jaideep Ahlawat net worth increased after Paatal Lok 2

Jaideep Ahlawat Net Worth: जयदीप अहलावत और सैफ अली खान की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ इन दिनों ओटीटी पर खूब धमाल मचा रही है. लेकिन इस वक्त जयदीप अपनी फिल्म नहीं बल्कि किसी और चीज की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल कभी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने वाले जयदीप आज करोड़ों के मालिक बन चुके हैं. ‘पाताल लोक 2’ के बाद एक्टर की नेटवर्थ कई गुना बढ़ गई है. ये आंकड़ें सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.
‘पाताल लोक 2’ के बाद कितनी बढ़ी जयदीप की नेटवर्थ?
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार ‘पाताल लोक 2’ के बाद जयदीप अहलावत की नेटवर्थ कई गुना बढ़ गई है. दरअसल एक्टर ने सीरीज के दूसरे सीजन के लिए कथित तौर पर 20 करोड़ रुपए चार्ज किए थे. इस फीस के बाद जयदीप की नेटवर्थ 8 करोड़ से बढ़कर लगभग 28 करोड़ रुपए हो गई और आज एक्टर एक लैविश लाइफ स्टाइल के मालिक हैं.
20 करोड़ की फीस पर क्या बोले थे जयदीप?
हालांकि जब एक इंटरव्यू में जयदीप से उनकी नेटवर्थ के बारे में पूछा गया था तो एक्टर ने इसपर मजाक करते हुए कहा था कि, ”अरे यार इतना था तो मुझे बता तो देते. मैं कुछ कर लेता इस पैसे का. है कहां ये पैसा, गया कहां?” बता दें कि ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन को भी लोगों का बेशुमार प्यार मिला था. इस सीरीज में एक्टर ने हरियाणवी पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया था.
पाकिस्तान में ट्रेंड कर रही थी जयदीप की फिल्म
बात करें जयदीप अहलावत की हालिया रिलीज फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ की तो इसमें उनके साथ एक्टर सैफ अली खान नजर आए हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया. ये फिल्म ओटीटी पर काफी दिनों तक ट्रेंड में रही. साथ ही पाकिस्तान में भी फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें –
तो इसलिए 59 साल की उम्र में भी सिंगल हैं सलमान खान, सालों पहले बता दी थी शादी ना करने की वजह