मनोरंजन

Animal Advance Booking Started 6 Days Before Release Ranbir Kapoor Rashmika Mandanna Film

Animal Advance Booking: रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है और अब दर्शक फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि संदीप वांगा रेड्डी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी. इस बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.

‘एनिमल’ 1 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है यानी फिल्म की रिलीज में अभी 6 दिन बाकी है. मैकर्स ने 6 दिन पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है और ऐसे में फिल्म की शानदार कमाई करने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. कोइमोई की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक अब तक फिल्म के 23,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. 


50 करोड़ की ओपेनिंग करेगी ‘एनिमल’?
‘एनिमल’ का क्रेज देखते हुए और एडवांस बुकिंग की कमाई का अंदाजा लगाते हुए कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन की कमाई में कई रिकॉर्ड तोड़ेगी. सैकनिल्क के मुताबिक ‘एनिमल’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ की ओपेनिंग कर सकती है. अगर फिल्म वाकई में 50 करोड़ की ओपेनिंग करती है तो यह सलमान खान की स्पाई थ्रिलर टाइगर 3 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है जिसने पहले दिन 44 करोड़ कमाए थे. 

कैसी है ‘एनिमल’ की कहानी?
रणबीर कपूर की एनिलृमल की कहानी की बात करें तो ट्रेलर में  बाप-बेटे के रिश्ते को दिलचस्प तरीके से दिखाया गया है. खास बात यह है कि ट्रेलर में रणबीर कपूर के बचपन से लेकर जवानी और बुढ़ापे तक के कई रूप दिखाई दिए हैं. फिल्म में में रश्मिका मंदाना संग रणबीर कपूर की शानदार केमिस्ट्री दिखाई देने वाली है जिसका अंदाजा फिल्म के गानों से लगाया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: Trending Web Series On OTT: ‘द स्क्वीड गेम’ से लेकर ‘काला पानी’ तक, ओटीटी पर ट्रे़ंडिंग हैं ये वेब सीरीज, एक बार देखना शुरू करेंगे तो सीट से चिपके रहेंगे



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button