उत्तर प्रदेशभारत

UP के गोंडा में बड़ा रेल हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 कोच पलटे; 3 यात्रियों की मौत | dibrugarh Express derailed in Gonda district in up about 12 coaches overturned stwas

UP के गोंडा में बड़ा रेल हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 कोच पलटे; 3 यात्रियों की मौत

गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतरे.

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार को बड़ा रेल हादसा हुआ. दोपहर करीब तीन बजे डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) के करीब 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. ये एक्सप्रेस ट्रेन चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया. हादसा जिले के झिलाही और मोतीगंज रेलवे स्टेशन के तीन किलोमीटर के बीच में हुआ. फिलहाल राहत-बचाव कार्य जारी है. हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं करीब 27 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. सूचना मिलने पर मौके पर दुर्घटना सहायता ट्रेन को भी रवाना कर दिया गया है. रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गोंडा में हुए डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. फिलहाल मौके पर गोंडा जिला प्रशासन और गोरखपुर रेल खंड के अधिकारी पहुंच रहे हैं.

SDRF टीम घटनास्थल के लिए रवाना

वहीं CM ऑफिस की तरफ से ट्वीट कर बताया गया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है. वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है. वहीं राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए लखनऊ, बलरामपुर, श्रावस्ती और सिद्धार्थनगर से SDRF की चार टीमों को गोंडा के लिए रवाना कर दिया गया है. घटनास्थल पर गोंडा पुलिस के साथ-साथ रेलवे पुलिस फोर्स भी मौजूद है और राहत-बचाव कार्य में जुटी है.

डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के AC कोच पलटे

घटनास्थल के फोटो-वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि जो कोच पलटे हैं, वह एसी कोच हैं. ऐसे में अगर इनके अंदर यात्री फंसे हैं तो घायलों और मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. फिलहाल स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जिला प्रशासन और रेलवे टीम की मदद कर रहे हैं. एसी कोच की कांच की खिड़कियों को तोड़कर लोगों को बाहर भी निकाला जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाल कर पटरियों में लिटाया जा रहा है.

पूर्वोत्तर रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

वहीं ट्रेन हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी दिए हैं. वाणिज्यिक नियंत्रण- 9957555984, फुरकेटिंग (एफकेजी)- 9957555966, मरियानी (एमएक्सएन)- 6001882410- सिमलगुरी (एसएलजीआर)- 8789543798, तिनसुकिया (एनटीएसके)- 9957555959, डिब्रूगढ़ (डीबीआरजी)- 9957555960.

घटनास्थल पर 40 मेडिकल टीम मौजूद

उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त की तरफ से जानकारी दी गई कि जानकारी में बताया गया कि हादसे में 27 यात्री घायल है. मौके पर 40 सदस्यीय मेडिकल टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं. मामूली रूप से घायल यात्रियों को तत्काल घटनास्थल पर ही इलाज किया जा रहा है. वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है. 15 एंबुलेंस मौके पर मौजूद हैं. और अधिक मेडिकल टीम और एंबुलेंस आ रही हैं.

बताया जा रहा है कि गोंडा के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) में LHB (लिंक हॉफमैन बुश) कोचेज लगे हुए थे, इसलिए हादसे के बाद वे एक-दूसरे के ऊपर नहीं चढ़े बल्कि पलट गए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button