मनोरंजन

Anushka Sharma Blows Kisses On Virat Kohli In M Chinnaswamy Stadium At IPL 2023

Anushka Sharma Blows Kisses on Virat Kohli: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट के आइडल कपल माने जाते हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं. अब हाल ही में जब विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में सातवीं सेंचुरी जड़कर इतिहास रचा तो पति की इस जीत पर पत्नी अनुष्का उन्हें प्यार जताने से पीछे नहीं हटीं और स्टेडियम में पति विराट को कई फ्लाइंग किस दिए. अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खासा वायरल हो रहा है.

विराट को फ्लाइंग किस देती नजर आईं अनुष्का
अनुष्का शर्मा पति विराट के ज्यादातर मैच में उनका साथ देने स्टेडियम में मौजूद रहती हैं. उनका ये ट्रेंड शादी से पहले से चला आ रहा है. अब हाल ही में जब विराट कोहली ने आईपीएल में 7वीं सेंचुरी बनाकर इतिहास रचा तो अनुष्का इस दौरान उन्हें सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद थीं. जब विराट सेंचुरी मनाने के बाद जश्न मना रहे थे तब अनुष्का उनपर फ्लाइंग किस की बौछार कर रही थीं. इस रोमांटिक और अनुष्का का पति विराट के लिए प्रॉउड मूवमेंट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.

 

2017 में हुई शादी
अनुष्का और विराट 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे. 2021 में दोनों एक बेटी वामिका के माता-पिता बने. अब अनुष्का और विराट पैरंटहुड के साथ अपने करियर पर भी खासा फोकस कर रहे हैं.

चकदा एक्सप्रेस में निभा रहीं झूलन गोस्वामी का रोल
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का जल्द ही ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आने वाली हैं. इस बायोपिक फिल्म में अनुष्का पूर्व इंडियन क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का रोल प्ले करती नजर आएंगी. अनुष्का लगभग साढ़े तीन साल बाद इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. ये फिल्म इसी साल 2 जून 2023 को थिएटर्स में दस्तक देगी.

यह भी पढ़ें: Suhana Khan को नहीं पसंद थी पिता शाहरुख खान की पॉपुलैरिटी, बचपन में कर दी थी ऐसी हरकत



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button