मनोरंजन

Javed Akhtar Did An Emotional Tweet Remembering Satish Kaushik

Javed Akhtar on Satish Kaushik Death:  हमेशा हंसते-मुस्कुराते रहने वाले वेटरन एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का यूं अचानक चले जाना हर किसी की आंखें नम कर गया है. गीतकार जावेद अख्तर भी सतीश के निधन से काफी सदमे में हैं. वेटरन लिरिसिस्ट जावेद ने एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक और उनके हंसमुख पर्सनैलिटी को याद करते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट की है.

अख्तर ने कौशिक को याद कर लिखी भावुक पोस्ट
अख्तर ने सतीश कौशिक की याद में ट्वीट किया, ‘महफिलों को जगाता था जो..दोस्तों को हंसाता था जो.. आज उसको ये क्या होगा या शाम होते ही एक आग की चादर ओढ़े हुए सो गया है.’ जावेद अख्तर का ये ट्वीट बयां कर रहा है कि वे सतीश कौशिक के अचानक निधन से कितना टूट गए हैं. अख्तर ने कौशिक के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद इन लाइनों को ट्वीट किया था.

मौत से एक दिन पहले कौशिश जावेद के होली बैश में हुए थे शामिल

बता दें कि कौशिक अपनी मौत से ठीक एक दिन पहले अख्तर और उनकी पत्नी शबाना आज़मी द्वारा उनके मुंबई आवास पर आयोजित किए गए होली बैश में शामिल हुए थे. इसके बाद दिल्ली में एक फ्रेंड की होली पार्टी में शामिल होने आए सतीश कौशिक की तबीयत बिगड़ गई थी. उनका गुरुवार को 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से गुरुग्राम में निधन हो गया था. दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद गुरुवार दोपहर उनके पार्थिव शरीर को मुंबई में उनके घर ले जाया गया था.

मुंबई में सतीश कौशिक का हुआ अंतिम संस्कार
सतीश कौशिक का अंतिम संस्कार मुंबई के एक श्मशान घाट में किया गया. अनुपम खेर, शाम कौशल, रणबीर कपूर, सलमान खान, अभिषेक बच्चन और रणबीर कपूर सहित इंडस्ट्री के कई सितारे दिवंगत अभिनेता को अंतिम विदाई देने के लिए उनके मुंबई आवास पर पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें:-TJMM Box Office: बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही ‘तू झूठी मैं मक्कार’, दूसरे दिन की कमाई भी रही शानदार

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button