jasmin bhasin shares moments of diwali celebration with boyfriend aly goni see photos


दिवाली पर जैस्मिन अपने दोस्तों के साथ ढेर सारी मस्ती करती हैं. उन्होंने अपने घर पार्टी होस्ट की थी जिसमें उन्होंने ब्लैक साड़ी पहनी थी.

जैस्मिन ने सारी पार्टी की फोटोज मिक्स करके शेयर की हैं. इसमें वो ऑरेंज कलर की साड़ी में पाउट करती नजर आ रही हैं. उनके साथ रैपर रफ्तार भी नजर आ रहे हैं.

जैस्मिन की दिवाली अली के बिना पूरी नहीं होती है. इस सेल्फी में दोनों क्यूट पोज देते नजर आ रहे हैं.

ब्लैक साड़ी में जैस्मिन और ब्लू कुर्ते में अली एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं. दोनों एक-दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं.

ये अली की ये हैं मोहब्बतें गैंग हैं. जिनके साथ अली और जैस्मिन दोनों ही कई बार मस्ती करते हुए नजर आते हैं.

इस पार्टी में अली के भाई अर्सलान और उनकी गर्लफ्रेंड सुजैन खान भी शामिल हुई थीं. चारों के साथ पोज देते हुए नजर आए,

जैस्मिन की स्माइल के लोग दीवाने हैं वो अपने हर लुक में सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करना नहीं भूलती हैं.
Published at : 04 Nov 2024 07:51 AM (IST)
Tags :