Japan Prime Minister Fumio Kishida Evacuated After The Bomb Blast In Wakayama Speech Video

Japan PM Speech Blast: जापान (Japan) के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) की सभा में शनिवार (15 अप्रैल) को एक जोरदार धमाका हुआ. ये ब्लास्ट वाकायामा (Wakayama) शहर में पीएम किशिदा का भाषण शुरू होने से ठीक पहले हुआ. इस दौरान एक जबरदस्त विस्फोट की आवाज आयी. जानकारी के मुताबिक, जापान के पीएम फुमियो किशिदा पर स्मोक बम से हमला किया गया था. घटनास्थल पर मौजूद कई लोगों का कहना है कि बम धमाका बहुत ही जोर का हुआ था.
जिस जगह पर जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भाषण देने गए थे, वहां से घटना के बाद एक वीडियो भी जारी किया गया है. वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि विस्फोट के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोग भागने लगते हैं. वहीं एक आदमी को कई लोगों ने जमीन पर गिरा कर पकड़ रखा है.
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा बाल-बाल बचे
घटनास्थल पर पुलिस भी मौजूद थी, जिन्होंने किसी आदमी को पकड़ रखा है. तीन से चार की संख्या में पुलिस अधिकारी ने आदमी को पकड़ रखा है. हालांकि, घटना के बाद जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा बाल-बाल बच गए. ये घटना तब हुई, जब जापान के प्रधानमंत्री सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक उम्मीदवार के साथ स्पीच देने वाले थे.
वहीं एक अन्य वीडियो में लोग भाषण के दौरान फोटो और वीडियो ले रहे थे. इसी बीच एक जोरदार धमाका हुआ. धमाके बाद लोग चीखने चिल्लाने लगे. इधर-उधर भागने लगे.
岸田さんの演説でまさか目の前で… pic.twitter.com/RcXWnYbuzB
— ゆき (@yukiko_070) April 15, 2023
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर भी बीते साल 8 जुलाई 2022 को ऐसा ही एक हमला किया गया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी. उस दौरान वो एक सहयोगी के प्रचार में भाषण दे रहे थे. हालांकि, घटना के तुरंत बाद बंदूक लिए 41 साल के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया था.
— ゆき (@yukiko_070) April 15, 2023
इसके बाद पुलिस ने दावा किया था कि उसने हमले की बात कबूल कर ली. हमलावर इस बात से परेशान था कि उसकी मां एक धार्मिक समूह को दान देने के बाद दिवालिया हो गई थी, जिससे शिन्जो आबे का संबंध था. इसी बात से तंग आकर उसने प्रधानमंत्री की हत्या करने का प्लान बनाया था.
ये भी पढ़ें:बाल बाल बचे जापान के प्रधानमंत्री, भाषण के दौरान विस्फोट, निकाला गया सुरक्षित