विश्व

Japan China War Threat Of War With China North Korea Japan Approves 863 Billion Defense Budget

Japan China War: दुनिया में वर्चस्व के लिए चीन इस कदर बौखलाया हुआ है कि उसकी किसी भी पड़ोसी देश से नहीं बन रही है. चीन एक तरफ तवांग में भारतीय सेना से उलझ रही है तो वहीं दूसरी तरफ जापान के खिलाफ युद्ध की चालबाजी कर रहा है. हालाकि, चीन से युद्ध के खतरे को देखते हुए जापान ने डिफेंस क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए बड़ी रकम झोंक दी है. 

जापान ने रक्षा क्षेत्र के लिए महाबजट का ऐलान किया है. जापान अगले साल 863 अरब डॉलर खर्च करने जा रहा है, इन पैसों से मिलाइल और फाइटर जेट खरीदे जाएंगे. इसके आलावा जापान ने अपनी बुजुर्ग होती आबादी के लिए भी बड़ी रकम के जरिए मदद करने का ऐलान किया है.  

जापान पर युद्ध का खतरा! 
जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा सरकार ने शुक्रवार को इस भारी-भरकम महाबजट का ऐलान किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जापान पर उत्तर कोरिया और चीन से लगातार युद्ध का खतरा बना हुआ है. इसके साथ ही जापान सरकार ने अपने सैन्य अड्डों, युद्धपोतों और जंगी जहाजों पर भारी मात्रा में खर्च करने जा रहा है और कुछ योजनाओं पर काम होना शुरू भी हो गया है. जापान ने इसके लिए बांड भी जारी करने जा रही है. 
  
कमजोर अर्थव्यवस्था से जूझ रहा जापान
बता दें कि जापान अपनी कमजोर अर्थव्यवस्था को लेकर जूझ रहा है और देश पर कर्ज भी बढ़ता जा रहा है. इसके बावजूद किशिदा सरकार रक्षा खर्च को बढ़ा कर 2027 तर दोगुना करने का ऐलान किया है. किशिदा सरकार इसको लेकर काफी आलोचनाओं का भी सामना कर रही है. 

News Reels

जापान मिलाइल बेड़ों को बढ़ा रहा है
उत्तर कोरिया लगातार अपने मिलाइलों के बेड़ों को बढ़ा रहा है. इसी कड़ी में किम जोंग उन ने इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. ऐसे समय में जापान ने जंग को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. उत्तर कोरिया और चीन से निपटने के लिए जापान लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियार खरीदने जा रहा है, इस खरीद में अमेरिकी टॉकहॉम क्रूज मिसाइल भी शामिल है.  

दरअसल, जापान दूसरे विश्व युद्ध (1939-45) के बाद से ही रक्षात्मक निति अपनाता रहा है, मगर अब चीन और उत्तर कोरिया की तरफ से देश पर खतरे को देखते हुए जापान ने तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. जापान को डर है कि चीन ताइवान पर कब्जा जमाने के बाद उसे निशाना बना सकता है. 
 

यह भी पढ़ें: Bomb Cyclone 2022: ‘बम चक्रवात’ ने अमेरिका में क्रिसमस के जश्न में डाला खलल, देखें वीडियो

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button