मनोरंजन

janhvi kapoor with boyfriend shikhar pahariya offers prayers at tirupati temple

Janhvi Kapoor: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जाह्नवी कपूर शनिवार को अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करने पहुंचीं. यहां पहुंच कर उन्होंने शिखर पहाड़िया के साथ भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए. दोनों साथ में काफी खूबसूरत लग रहे थे.

इस दौरान जान्हवी और शिखर दोनों पारंपरिक परिधान पहने हुए नजर आए. जान्हवी ने गहरे लाल-बैंगनी रंग की साड़ी के साथ इसी रंग का ब्लाउज पहना था. इसमें सफेद रंग का किनारा काफी आकर्षक लग रहा था. साथ ही वह गले में सफेद हार से काफी मनमोहक लग रही थीं.

शिखर की बात करें तो वह दक्षिण भारत के पारंपरिक परिधान, जिसमें नीचे सफेद धोती और ऊपर गमछा डाले नजर आए. दोनों को देखने के लिए तिरुपति मंदिर परिसर में काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मंदिर परिसर में पहुंचने पर जाह्नवी ने भगवान वेंकटेश्वर को दंडवत प्रणाम किया.


शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं जाह्नवी

बता दें कि जाह्नवी कपूर पिछले कुछ समय से व्यवसायी शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. बचपन के प्रेमी कहे जाने वाले ये दोनों पिछले कुछ समय से एक-दूसरे के साथ अच्छे से रह रहे हैं.

दरअसल जाह्नवी को ‘शिखर’ नाम का पेंडेंट पहने हुए भी देखा गया था. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो जाह्नवी के बॉलीवुड में आने के बाद दोनों के बीच दूरियां आ गई थीं, लेकिन आखिरकार वे एक-दूसरे के पास वापस आ गए. सिर्फ जाह्नवी ही नहीं, बल्कि उनका पूरा परिवार शिखर को बहुत पसंद करता है. ताजा चर्चाओं के अनुसार, जाह्नवी और शिखर 2025 के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

जॉह्नवी कपूर का वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो जाह्नवी कपूर और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की क्रॉस-कल्चरल रोमांस फिल्म ‘परम सुंदरी’ 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में सिद्धार्थ के किरदार का नाम ‘परम’ और जान्हवी के किरदार का नाम ‘सुंदरी’ रहता है.

मैडॉक ने सिद्धार्थ के किरदार के लिए कैप्शन में लिखा था, “नॉर्थ का मुंडा सिद्धार्थ ‘परम’ के रूप में आपके दिलों में जगह बनाने के लिए तैयार है. साउथ की ‘सुंदरी’ के रूप में जान्हवी आपका दिल पिघलाने के लिए तैयार है.

और पढ़ें: सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने वाली ‘पुष्पा 2’ को मिलेगी ‘मुफासा’ से मात?



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button