Janhvi kapoor Mr and Mrs Mahi Actress make mannat for pankaj tripathi to be a part of gunjan saxena the kargil girl | जब पंकज त्रिपाठी के लिए जाह्नवी कपूर ने मांगी थी मन्नत, नॉनवेज खाना भी छोड़ दिया था, जानिए

Janhvi Kapoor Mannat For Pankaj Tripathi: साल 2018 से धड़क के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन में बिजी हैं. इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में वह राजकुमार राव के साथ अपनी अदाकारी का जादू दिखाएंगी. बता दें कि यह जाह्नवी कपूर की आठवीं फिल्म है. इसके प्रमोशन में वह जोर-शोर से बिजी हैं. हाल ही में जाह्नवी से उनके पसंदीदा अभिनेता के साथ काम करने के बारे में सवाल किया गया, जिसका उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया.
पंकज त्रिपाठी के साथ काम करने के लिए बेताब थीं जाह्नवी
मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन के लिए जाह्नवी कपूर हाल ही में द लल्लनटॉप में पहुंची थीं. वहां उन्होंने गुंजन सक्सेना की शूटिंग के दौरान के किस्सों को याद किया. जाह्नवी से ऐसे अभिनेता का नाम बताने के लिए कहा गया, जिसके साथ काम करना उनकी लिस्ट में शामिल था. इसपर जाह्नवी ने पंकज त्रिपाठी का नाम लिया. उन्होंने कहा कि पंकज त्रिपाठी उनकी लिस्ट में शामिल थे, जिनके साथ वह काम करना चाहती थीं.
पंकज त्रिपाठी के लिए शाकाहारी बन गई थीं जाह्नवी
जाह्नवी कपूर ने आगे कहा, गुंजन सक्सेना के सेट पर मौजूद लोग इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं और मैं वहां पागलों की तरह बिहेव करती थी. वह इस फिल्म के लिए हां कह दें, इसके लिए मैंने मन्नत भी मांगी थी. सिर्फ इतना ही नहीं मैंने तो 10-12 दिनों के लिए नॉनवेज खाना भी छोड़ दिया था और पूरी तरह से शाकाहारी बन गई थी. जब मुझे पता चला था कि पंकज जी ने इस फिल्म के लिए हां कर दी है तो मैं बहुत खुश हुई थी.
पंकज त्रिपाठी ने निभाया जाह्नवी के पिता का किरदार
बता दें कि साल 2020 में रिलीज हुई गुंजन सक्सेना में जाह्नवी कपूर ने एक पायलट का किरदार निभाया था. एक ऐसी पायलट जो कि कारगिल युद्ध में हिस्सा लेती है. पंकज त्रिपाठी ने गुंजन सक्सेना में जाह्नवी कपूर के पिता का किरदार निभाया था. फिल्म में पंकज त्रिपाठी जाह्नवी को फुल सपोर्ट करते दिखे हैं. पिछले कई इंटरव्यूज में दोनों ने एक-दूसरे की खूब तारीफ भी की है.
कब रिलीज हो रही मिस्टर एंड मिसेज माही
जाह्नवी कपूर की मिस्टर एंड मिसेज माही की बात करें तो इस फिल्म के ट्रेलर में हमने जाह्नवी और राजकुमार राव के बीच केमिस्ट्री देखी है. यह एक शादीशुदा जोड़े माही और महिमा की कहानी है. माही का क्रिकेटर बनने का सपना टूट जाता, उसे इस बात का एहसास तब होता है जब वह अपनी पत्नी को खेल से प्यार करते देखता है. यह फिल्म शरण शर्मा द्वारा निर्देशित है. इसके स्क्रिप्ट राइटर निखिल मेहरोत्रा और शरण शर्मा हैं. जी स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म करण जौहर, हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित है. मिस्टर एंड मिसेज माही 31 मई, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
यह भी पढ़ें: ‘कुमकुम’ फेम जूही परमार ने 17 साल की उम्र में झेला था कास्टिंग काउच का दर्द, सालों बाद एक्ट्रेस का छलका दर्द