मनोरंजन

janhvi Kapoor birthday special net worth career journey spiritual path Sridevi daughter

Janhvi Kapoor Birthday: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर पॉपुलर स्टार बन गई हैं. जाह्नवी ने 2018 में फिल्म धड़क से डेब्यू किया था. उनकी ये फिल्म सेमी हिट रही थी. फिल्म ने 74.19 करोड़ की कमाई की थी. जाह्नवी ने अभी तक के अपने करियर में ज्यादा हिट फिल्में नहीं दी हैं. उनकी फिल्म रूही, मिली,  मिस्ट एंड मिसेज माही, उलझ जैसी फ्लॉप फिल्में दी हैं. हालांकि, जाह्नवी अपने करियर में धीरे-धीरे ग्रो कर रही हैं. फिल्में भले ही उनकी बहुत चली न हों लेकिन उन्होंने करोड़ों की नेटवर्थ बना ली है. 

जाह्नवी कपूर की नेटवर्थ
रिपोर्ट्स हैं कि जाह्नवी कपूर 82 करोड़ रुपये की मालकिन हैं. वहीं वो एक फिल्म का 5 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.  जाह्नवी एड के जरिए भी कमाई करती हैं. वो एक एड का 70-80 लाख रुपये चार्ज करती हैं. उन्होंने रियल स्टेट में भी 30 करोड़ रुपये इंवेस्ट किया हुआ है.


जाह्नवी कपूर ने इंडस्ट्री में आने से पहले काफी इमोशनल फेज भी देखा. दरअसल, जाह्नवी जब 20 साल की थीं तो उनकी मां श्रीदेवी का निधन हो गया था. मां के निधन से जाह्नवी कपूर टूट गई थीं. हालांकि, जाह्नवी ने खुद को संभाला और धर्म की राह भी पकड़ी. जाह्नवी कपूर भगवान में विश्वास रखती हैं. वो अक्सर मंदिर जाते हुए नजर आती हैं. जाह्नवी केदारनाथ जा चुकी हैं. 

इन फिल्मों में दिखेंगी जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर तिरुपति बालाजी मंदिर भी जाती रहती हैं. वो अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ मंदिर के बाहर स्पॉट होती हैं. बता दें कि जाह्नवी तो पिछली बार फिल्म देवारा पार्ट-1 में देखा गया था. अब उनके हाथ में कई सारे प्रोजेक्ट हैं. वो सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में नजर आएंगी. इस फिल्म में वरुण धवन लीड रोल में हैं. इसके अलावा वो परम सुंदरी और RC 16 में भी दिखेंगी. तीनों फिल्मों की शूटिंग चल रही है. 

ये भी पढ़ें- 40 साल के शख्स ने किया हमला, मारा थप्पड़, लैला मजनू फेम एक्ट्रेस ने सुनाई रूह कंपाने देने वाली आपबीती



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button