Jammu Kashmir Poonch 30 Year Old Woman Killed With Bullet Fired From Husband Rifle Police To Find Out Accidental Murder Or Not

Poonch Woman Killed With Bullet Fired From Husband Rifle: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से एक महिला की मौत का बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला की मौत पति की बंदूक से निकली गोली से हुई है. महिला की उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महिला का पति पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके से वीडीसी सदस्य है. पुलिस मामले की तहकीकात में लगी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मामला दुर्घटनावश हत्या का है या नहीं. बता दें कि महिला की मौत का यह मामला गुरुवार (26 जनवरी) का है.
Jammu and Kashmir | A 30-year-old woman was killed after being hit by a bullet that was fired from her husband’s rifle. Her husband is a VDC member in Surankote area of Poonch. Police are probing whether it is a case of accidental murder or not: Poonch Police
— ANI (@ANI) January 26, 2023
महिला और उसके पति की पहचान के बारे में पुलिस ने यह बताया
वहीं, स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पुलिस ने विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से कहा कि महिला की पहचान रुबीना कौसर के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि महिला की मौत गुरुवार को दोपहर डेढ़ बजे गोली लगने हुए जख्म के कारण हुई.
पुलिस ने कहा कि मामले की सूचना मिलने के तुरंत बाद एक टीम मौके पर पहुंची और महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया. शख्स की पहचान सुरनकोट के अपर मुर्राह के रहने वाले नजीर हुसैन के बेटे नस्सर अहमद के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि उसने मामला दर्ज कर लिया है और वीडीसी सदस्य की वह बंदूक भी जब्त कर ली है जिससे गोली चली थी.
हत्या या एक्सीडेट?
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि शुरुआती जांच में पता चला है कि नस्सर अहमद ने गोली चलाई थी. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नस्सर अहमद से दुर्घटनावश गोली चली या उसने जानबूझकर फायर किया था.
यह भी पढ़ें- ‘यह सोच कर ही रूह कांप जाती है कि…’, हाई कोर्ट ने 14 साल की बच्ची की गर्भपात की दी इजाजत