Jammu Accident: माता वैष्णो देवी, एक मोड़ और 150 फीट गहरी खाई… मरने वालों में 9 हाथरस के श्रद्धालु | Jammu Kashmir Akhnoor Bus accident many died many injured hathras DM make team to get casualties report stwn


बस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन
जम्मू कश्मीर के अखनूर में श्रद्धालुओं से भरी बस सड़क किनारे बनी खाई में जा गिरी. इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 57 लोग घायल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जम्मू मेडिकल कॉलेज और अखनूर स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया है. घायलों और मृतकों में ज्यादातर उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं. जिला मजिस्ट्रेट ने इस पूरे हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है.
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में मरने वाले लोगों में 9 लोग उत्तर प्रदेश के हाथरस के रहने वाले थे. हादसे की खबर के बाद डीएम अर्चना वर्मा ने एक टीम गठित की है जो कि जम्मू के लिए रवाना की गई है. वहीं जिला प्रशासन ने लोगों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. हाथरस की प्रशासनिक टीम जम्मू पहुंचकर मृतकों और घायलों की जानकारी इकट्ठा करेगी.
9 लोग हाथरस से
हाथरस की प्रशासनिक टीम में एसडीएम, पीटीओ, एआरएम और नायब तहसीलदार को शामिल किया गया है. बताया जा रहा है कि बस के अंदर जो यात्री मौजूद थे वह जिले के गांव मझोला और नगला उदयसिंह के बताए जा रहे हैं जो कि वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए गए थे. मृतकों में 5 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं. बस के अंदर हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, भरतपुर और अन्य शहरों के कुल 75 लोग सवार थे.
डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में गिरी बस
जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी बस नंबर UP-81 CT 4058 हरियाणा के कुरुक्षेत्र से जम्मू कश्मीर के शिव खोड़ी दर्शन के लिए जा रही थी. जब बस चुंगी मढ़ से निकल रही थी उसी वक्त टुंगी मोड़ पर अचानक बस सड़क के किनारे बनी 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में अभी तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 57 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह बस यूपी से ही चली थी. जब बस खाई में गिरी उस वक्त मौके पर कई स्थानीय लोग पहुंच गए और पुलिस के साथ रेस्क्यू में जुटे रहे. खाई से लोगों को रस्सियों के सहारे बाहर निकाला गया और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया.