विश्व

James Crown US Billionaire Investor And JPMorgan Director Dies In Race Car Crash

James Crown: अमेरिकी व्यवसायी, अरबपति निवेशक जेम्स क्राउन की रविवार को कोलोराडो में एक कार रेसिंग दुर्घटना में मृत्यु हो गई. दुर्घटना वाले दिन (रविवार) जेम्स क्राउन अपना 70वां जन्मदिन मना रहे थे. तभी वह एक हादसे का शिकार हो गए. 

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, रेस के दौरान हेनरी क्राउन एंड कंपनी के अध्यक्ष जेम्स क्राउन के कार की टक्कर एक बैरियर से हुई, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई.  जेम्स क्राउन के निधन के बाद पिटकिन काउंटी कोरोनर कार्यालय ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि अमेरिकी व्यवसायी की मौत किस कारणों से हुई. फिलहाल उनकी मौत की वजह एक्सीडेंट ही बताया जा रहा है. 

पीएम मोदी के साथ हाल ही में किया था डिनर 

क्राउन का परिवार एक एस्पेन स्कीइंग कंपनी का मालिक है और शिकागो के सबसे अमीर परिवारों में से एक है. क्राउन के अचानक निधन से उनका परिवार सदमे में है. ऐसे में पीड़ित परिवार का अनुरोध है कि इस कठिन समय में उनकी निजता का सम्मान किया जाए. परिवार के एक प्रवक्ता ने एक बयान में एस्पेन टाइम्स को बताया कि जेम्स क्राउन की मौत से परिवार के लोग स्तब्ध हैं.  गौरतलब है कि क्राउन अपने परिवार के व्यवसाय, निवेश फर्म हेनरी क्राउन एंड कंपनी के सीईओ और अध्यक्ष थे. जिससे उन्हें लगभग 10.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति विरासत में मिली थी. इतना ही नहीं जेम्स क्राउन पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित किये गए व्हाइट हाउस रात्रिभोज में भी शामिल हुए थे.

ओबामा का था विशेष लगाव 

 बता दें कि 2014 में, अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने क्राउन को राष्ट्रपति के खुफिया सलाहकार बोर्ड में नियुक्त किया था. अमेरिकी व्यवसायी के निधन पर ओबामा ने कहा कि वह और उनकी पत्नी मिशेल उनकी मृत्यु से बहुत दुखी हैं. 

ये भी पढ़ें: Joe Biden PM Modi: जो बाइडेन-पीएम मोदी ने आतंकवाद पर पकिस्तान की एकसाथ लगाई क्लास तो शहबाज सरकार को लगी मिर्ची, कहा- एकतरफा…

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button