मनोरंजन

James Cameron Avatar The Way Of Water Beats Titanic Become Third Highest Grossing Film Of All Time

Avatar The Way of Water beats Titanic: फेमस फिल्ममेकर जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर का दुनियाभर में डंका बज रहा है. इस मूवी ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी थी. अब ‘अवतार 2’ ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस फिल्म ने ‘टाइटेनिक’ के कलेक्शन रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है.

अवतार 2 ने दुनियाभर में कर ली इतनी कमाई

BoxOfficeMojo.com के अनुसार, जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर ने दुनियाभर में 2.2448 बिलियन डॉलर की कमाई कर डाली है, जबकि टाइटैनिक का ग्लोबल कलेक्शन 2.2433 बिलियन डॉलर था. इस तरह ‘अवतार 2’ ने टाइटैनिक के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. 

साल 1997 में रिलीज हुई टाइटैनिक

लियानार्डो डिकैप्रियो और कैट विन्सलेट की रोमांटिक फिल्म टाइटैनिक साल 1997 में रिलीज हुई थी. दिलचस्प बात ये है कि इसका डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि खुद जेम्स कैमरून हैं. ‘टाइटैनिक’ की रिलीज को 25 साल होने के मौके पर इसे एक बार फिर दर्शकों के लिए थिएटर्स में रिलीज किया गया था.

अपनी फिल्म का तोड़ा रिकॉर्ड

दिलचस्प बात ये है कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में जेम्स कैमरून की ‘अवतार’, ‘अवतार 2’, ‘टाइटैनिक’ शामिल है. हालांकि, कमाई के मामले में ‘अवतार 2’ अभी भी मार्वल स्टूडियोज की मूवी एवेंजर्स एंडगेम से पीछे है, जिसने दुनियाभर में 2.79 बिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था. 

कब रिलीज होगी अवतार 3? 

बताते चलें कि ‘अवतार 2’ 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेम्स कैमरून इस फ्रेंचाइजी के बाकी तीन पार्टस को एक के बाद एक रिलीज करेंगे और ये सिलसिला साल 2028 तक चलता रहेगा. बताया जा रहा है कि ‘अवतार 3’ ( 20 दिसंबर 2024), ‘अवतार 4’  (18 दिसंबर, 2026) और आखिरी पार्ट ‘अवतार 4’, 22 दिसंबर, 2028 को रिलीज होगी. फैंस बेसब्री से इसके तीसरे पार्ट की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-DDLJ से लेकर ‘बेफिक्रे’ तक… Aditya Chopra की ये रोमांटिक मूवीज देख भूल जाएंगे सब, OTT पर देखें ये फिल्में

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button