खेल

James Anderson picks Dream 11 Sachin Tendulkar Virat Kohli Here Know In details latest sports news

James Anderson Dream XI: पिछले दिनों इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर करवाया था. इसके बाद इस अंग्रेज दिग्गज ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि, आईपीएल मेगा ऑक्शन में जेम्स एंडरसन पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई. बहराहल अब जेम्स एंडरसन ने अपनी ड्रीम इलेवन चुनी है. जिसमें उन्होंने 4 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है. उन्होंने ओपनर के तौर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के साथ भारत के वीरेंन्द्र सहवाग को चुना है.

जेम्स एंडरसन की ड्रीम इलेवन इन खिलाड़ियों को मिली जगह

जेम्स एंडरसन की ड्रीम इलेवन में नंबर पर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं. जबकि जो रूट को चौथे नंबर के लिए चुना गया है. इसके अलावा उन्होंने अपनी ड्रीम इलेवन में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को शामिल किया है. साथ ही इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्र्यू फ्लिनटॉफ जगह बनाने में कामयाब रहे. वहीं, इस ड्रीम इलेवन में विकेटकीपर के तौर पर भारत के ऋषभ पंत को जगह मिली है. शेन वॉर्न के तौर पर एक स्पिनर को शामिल किया गया है. साथ ही तेज गेंदबाज के तौर पर जेम्स एंडरसन के साथी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ और साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन हैं.

जेम्स एंडरसन की ड्रीम इलेवन-

एलिस्टर कुक, वीरेंन्द्र सहवाग, विराट कोहली, जो रूट, सचिन तेंदुलकर, एंड्र्यू फ्लिनटॉफ, ऋषभ पंत, शेन वॉर्न, स्टुअर्ट ब्रॉड, ग्लेन मैक्ग्राथ और डेल स्टेन.

बताते चलें कि जेम्स एंडरसन ने 188 टेस्ट मैचों के अलावा 194 वनडे और 19 टी20 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया. टेस्ट फॉर्मेट में जेम्स एंडरसन ने रिकॉर्ड 704 विकेट लिए. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में जेम्स एंडरसन ने विपक्षी टीम के 269 बल्लेबाजों को आउट किया. जबकि इस अंग्रेज गेंदबाज ने टी20 फॉर्मेट में 18 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें-

ICC चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज! लंबे समय बाद वनडे फॉर्मेट में धाकड़ ऑलराउंडर की वापसी

मेलबर्न टेस्ट में बदल जाएगी भारत की ओपनिंग जोड़ी, केएल राहुल नहीं, रोहित शर्मा करेंगे पारी की शुरुआत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button