उत्तर प्रदेशभारत

Jalaun: पति बना जल्लाद! पत्नी के चेहरे को धारदार हथियार से, मरा समझ छोड़ा; हुआ गिरफ्तार

Jalaun: पति बना जल्लाद! पत्नी के चेहरे को धारदार हथियार से, मरा समझ छोड़ा; हुआ गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक पति ने पारिवारिक कलह के चलते पत्नी को जान से मारने की कोशिश की. पति ने पत्नी पर कई बार धारदार हथियार से हमला किया. आरोपी पति को जब तक ये विश्वास नहीं हो गया कि पत्नी मर गई है तब तक उस पर हमला करता रहा. पत्नी को मरा हुआ समझकर आरोपी पति मौके से फरार हो गया. वहीं जब उसके बेटे ने मां को गंभीर हालत में देखा तो इलाज के लिए अस्पताल ले गया. बेटे ने ही इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.

घटना माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बंगरा के कुदारी मोड़ रेंढर मोड़ की है. ज्ञान सिंह पुत्र मुलू का अपनी पत्नी माया देवी के साथ घरेलू विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि ज्ञान सिंह ने घर में रखे लोहे के धारदार हथियार से पत्नी पर हमला बोल दिया और उसके ऊपर तब-तक वार करता रहा, जब तक उसे विश्वास नहीं हुआ कि उसकी मौत हो गई. इसके बाद वह पत्नी को मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गया. इस जघन्य वारदात को जब उसके पुत्र मनीष उर्फ गोलू ने देखा तो तत्काल इसके बारे में पुलिस को सूचना दी और अपनी मां को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. महिला की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने प्रथम उपचार करने के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

पुत्र ने महिला को पहुंचाया अस्पताल

उरई मेडिकल कॉलेज में महिला का इलाज चल रहा है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी ज्ञान सिंह की खोजबीन की और उसे बंगरा क्षेत्र से ही गिरफ्तार का लिया. आरोपी के खिलाफ पुत्र मनीष की शिकायत पर बीएनएस की धारा 109 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं उसकी निशानदेही पर अपनी पत्नी के ऊपर जिस हथियार से हमला किया था उसे बरामद कर लिया है.

उरई मेडिकल कॉलेज में महिला का चल रहा इलाज

घटना के बारे में माधौगढ़ के सीओ राम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि घरेलू विवाद की वजह से ज्ञान सिंह ने वारदात को अंजाम दिया. आरोपी पति ने अपनी पत्नी पर बेरहमी से हमला किया. पुत्र की शिकायत पर उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 109 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया. वहीं महिला का राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में इलाज चल रहा है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button