उत्तर प्रदेशभारत

Jal Jeevan Mission: बच्चों ने जाना सेहत के लिए कितना जरूरी है शुद्ध जल | jal jeevan mission School children took out Jal Gyan Yatra in Bijnor STWAS

Jal Jeevan Mission: बच्चों ने जाना सेहत के लिए कितना जरूरी है शुद्ध जल

बिजनौर में स्कूली बच्चों ने निकाली ‘जल ज्ञान यात्रा’.

जल संरक्षण के जरिए जल संकट की चुनौतियों को दूर किया जा सकता है. नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की तरफ से बच्चों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए ‘जल ज्ञान यात्रा’ शुरू की गई है. इसी कड़ी में बिजनौर जिले के किरतपुर विकास खंड के बुद्धपुर नैनसिंह से ‘जल ज्ञान यात्रा’ निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में प्राथमिक विद्यालयों से आए बच्चों ने हिस्सा लिया. उनको यहां जल की महत्ता और उपयोगिता की जानकारी दी गई.

बच्चों को बताया गया कि ‘जल जीवन मिशन’ की हर घर योजना ग्रामीणों के लिए कैसे वरदान साबित हो रही है. योजना के तहत बनाई गई पानी टंकी और पंप हाउस से कैसे शुद्ध पानी की सप्लाई होती है, इसे दिखाया गया. जल निगम (ग्रामीण) की लैब में जल गुणवत्ता की जांच भी बच्चों ने देखी. इस यात्रा में विकास खंड के अलग-अलग छह स्कूलों से 100 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया.

DC हिमांशु ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभल के डीसी हिमांशु ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया, जिसमें आसपास के स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों को बुद्धपुर नैनसिंह स्थित जल निगम (ग्रामीण) प्रयोगशाला ले जाया गया, जहां उन्हें जल गुणवत्ता की जांच का परीक्षण करके दिखाया गया. स्कूली बच्चों को दूषित जल से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया.

नुक्कड़ नाटक के जरिए बच्चों को किया गया जागरूक

साथ ही सेहत के लिए शुद्ध जल कितना जरूरी है, इसकी जानकारी दी गई. यहां पानी की टंकी देखने के बाद पंप हाउस में पहुंचे बच्चों ने परिसर में मौजूद जल निगम के अधिकारियों से कई तरह के सवाल किए. परिसर में ही नुक्कड़ नाटक के जरिए बच्चों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया.

जल परीक्षण प्रयोगशाला में स्कूली बच्चों ने भी अपने हाथ से जल की जांच करके देखी. पहली बार जल ज्ञान यात्रा में हिस्सा लेने वाले बच्चों के लिए यह यात्रा यादगार बन गई. पानी की शुद्धता जांचने के तरीके और जल संरक्षण के उपायों के बारे में जानकर बच्चे चकित नजर आए. बच्चों ने जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने की बात कही.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button