Jacqueline Fernandez Oops Moment When Her Dress Fly In Heavy Air Watch Video

Jacqueline Fernandez Oops Moment: हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए जैकलीन फर्नांडिस का नाम काफी जाना जाता है. इस बीच जैकलीन फर्नांडिस का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में जैकलीन फर्नांडिस ऊप्स मोमेंट का शिकार होती हुईं नजर आ रही हैं. जिसकी वजह जैकलीन की ड्रेस बनी है. ऐसे में जैकलीन फर्नांडिस के इस वीडियो को देखकर फैंस ने भी अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं.
ऊप्स मोमेंट की वजह से चर्चा में जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस बी टाउन की सुपरस्टार में शुमार हैं. ऐसे में जैकलीन से जुड़ी हर खबर को जानने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड रहते हैं. इस बीच जैकलीन फर्नांडिस का एक लेटेस्ट वीडियो टेली इंस्टा ट्विटर पर सामने आया है. इस वीडियो में आसानी से देखा जा सकता है कि तेज हवा की वजह से जैकलीन फर्नांडिस की ड्रेस हवा में उड़ती हुई नजर आर रही हैं.
ब्लू और ब्लैक कलर की स्टाइलिस ड्रेस में जैकलीन थोड़ी अमकम्फर्टेबल नजर आ रही हैं. बस इसी वजह से कहीं न कहीं जैकलीन फर्नांडिस ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई हैं. अब सोशल मीडिया पर जैकलीन फर्नांडिस के इस वीडियो को देखने को बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.
Jacqueline Fernandez supports a cause close to her heart at the Taj Lands End walk event! pic.twitter.com/Swr9hlYbk8
— Tellyinsta (@Tellyinsta) April 8, 2023
ट्रोर्ल्स के निशाने पर जैकलीन
जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के इस वीडियो को लेकर नेटिजंस ने एक्ट्रेस को टारगेट कर लिया है और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. जैकलीन के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- लगता है कि हवा ने इनका सारा मूड खराब कर दिया. दूसरे यूजर ने लिखा है- ऐसा लग रहा है कि सब के सब भूतनी बन गई हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि- मुझे लगा कि जैकलीन फर्नांडिस भी हवा में उड़ गईं. इस तरह से यूजर्स पूरे तरह से मजे ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें- ‘सपना पूरा हो गया’- Salman Khan के साथ ‘येंतम्मा’ में डांस करने पर Ram Charan