खेल

beautiful female fans photos viral during india vs pakistan match dubai champions trophy ind vs pak

India vs Pakistan Champions Trophy: भारत और पाकिस्तान का मैच हो रहा हो, तो रोमांच अलग स्तर पर होता है. दुनिया की जानीमानी हस्तियां इस हाई-वोल्टेज मैच को देखने पहुंचती हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुए भारत-पाक (IND vs PAK) मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ. दो चिर प्रतिद्वंदियों का हालिया मैच दुबई में खेला गया, जिसे देखने उर्वशी रौतेला, हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड, जैसमीन वालिया और बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर भी पहुंची थीं. इस मैच के दौरान एक तरफ विराट कोहली ने महफिल लूटी, मगर कैमरामैन ने भी टीवी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. कैमरामैन निरंतर ऐसे चेहरों पर फोकस करता रहा, जिनकी खूबसूरती की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है.

आपको याद दिला दें कि पाकिस्तान टीम इस मैच में पहले खेलते हुए 241 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में भारतीय टीम ने 43वें ओवर में ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया था. विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 51वां शतक ठोक टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में मदद की. इस हार से पाकिस्तानी फैंस का दिल टूटा, जिन्होंने खूब निराशा व्यक्त की थी. वहीं भारत में पाकिस्तान पर जीत के लिए पटाखा फोड़े गए. मगर यहां देखिए कैसे कैमरामैन का फोकस सिर्फ खूबसूरत चेहरों पर ही टिका रहा था.

कैमरामैन ने जीता दिल

 

पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने का अब यही तरीका बाकी रह गया है कि वो ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराए. दूसरी ओर उम्मीद करे कि भारत और बांग्लादेश को न्यूजीलैंड पर जीत मिले.

यह भी पढ़ें:

Ind vs Pak Dubai: “मैं थोड़ा गणित लगा रहा था…” अक्षर पटेल ने बताया विराट कोहली के शतक से पहले उन्हें किस बात का लग रहा था डर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button