ipl 2024 rcb captain faf du plessis says we were short 15 20 runs against csk and chennai batted well rcb vs csk

RCB vs CSK: IPL 2024 का पहला मैच 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला गया. RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेकर 173 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरे CSK के लगभग सभी खिलाड़ियों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन उनमें से कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. मगर अंत में शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा की साझेदारी ने चेन्नई को 6 विकेट से जीत दिलाई है.
फाफ डु प्लेसिस का हार पर बयान
मुकाबले में हार के बाद RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा, “चेन्नई मिडिल ओवरों में अच्छा खेलती है और स्पिन गेंदबाजी से दबाव बनाती है. दुर्भाग्यवश हमने पहले 6-7 ओवरों में ज्यादा विकेट गंवा दी थीं, जिसका मतलब अगले बल्लेबाजों को पारी में स्थिरता लाने की जरूरत पड़ी. पिच काफी अच्छी थी, लेकिन मेरे अनुसार हमने 15-20 रन कम बनाए. हम लगातार मैच में आगे रहने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन चेन्नई की बल्लेबाजी रणनीति ऐसी थी कि वो मैच में आगे बने रहना चाहते थे. हमने शॉर्ट गेंदों से भी विकेट लेने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. हम मिडिल ओवरों में फेल हुए, लेकिन रन कम रह गए.”
शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा की साझेदारी के कारण हारी RCB
CSK का रन रेट शुरुआत से ही शानदार था, लेकिन टीम 110 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. लगातार विकेट गंवाने के कारण चेन्नई सुपर किंग्स पर हार का खतरा मंडराने लगा था. इस बीच शिवम दुबे ने 28 गेंद में 34 रन और रवींद्र जडेजा ने 17 गेंद में 25 रन की पारी खेली. उनकी 66 रन की साझेदारी अंत तक जारी रही और 19वें ओवर की चौथी गेंद पर शिवम दुबे ने चौका लगाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की. इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2024 की जीत शानदार जीत के साथ की है.
यह भी पढ़ें: