Jaat Box Office Collection sunny deol movie unable to cover its budget worldwide makers in loss jaat hit or flop jaat 2 next blockbuster

Jaat Box Office Collection: सनी देओल की जाट आई तो आते ही धमाल मचाने वाली फिल्म बन गई. फिल्म ने टॉप 5 सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्मों में अपनी जगह बना ली. इसके अलावा, ये फिल्म सनी देओल के करियर की भी दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई.
फिल्म ने इतना ही नहीं किया बल्कि इसने साल 2025 की कुछ फिल्में जैसे छावा, स्काई फोर्स और सिकंदर को छोड़ दें तो इससे पहले रिलीज हुई बाकी सभी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पार कर लिया. सनी देओल ने भी कई बार वीडियो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की और सभी फैंस को फिल्म को प्यार देने के लिए शुक्रिया भी किया. लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या इतना सब कुछ हो जाने के बावजूद फिल्म हिट हुई? अगर नहीं तो क्यों? और क्या जाट के मेकर्स को नुकसान हुआ या फिर ये आने वाले किसी ब्लॉकबस्टर तूफान के पहले की शांति है? सब कुछ समझते हैं.
जाट का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को 100 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, फिल्म ने 25 दिनों में 88.39 करोड़ रुपये का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने अभी तक सैक्निल्क के मुताबिक, 117.26 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
जाट हिट या फ्लॉप?
अब बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या जाट हिट हुई है? तो जवाब है नहीं. ऐसा इसलिए क्योंकि किसी भी फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम बजट का दोगुना कमाना होता है और फिल्म ने वर्ल्डवाइड बजट से थोड़ी ज्यादा ही कमाई की है. इसलिए जाट को फिलहाल हिट तो नहीं कह सकते. फाइनल डेटा आने के बाद पता चलेगा कि फिल्म फ्लॉप हुई या एवरेज बॉक्स ऑफिस कमाई करने वाली फिल्म बनेगी.
मेकर्स को हुआ नुकसान या किसी बड़े ब्लॉकबस्टर तूफान की तैयारी
अब सवाल ये भी उठता है कि इतनी कमाई करने के बावजूद जाट अगर हिट नहीं हुई तो इसमें मेकर्स का नुकसान हुआ होगा. लेकिन इसका जवाब थोड़ा सा अलग है. दरअसल फिल्म को पुष्पा 2 जैसी फिल्म बनाने वाले मैथ्री मूवी मेकर्स ने बनाया है. इसी प्रोडक्शन हाउस ने पुष्पा भी बनाई थी.
सैक्निल्क के मुताबिक, 2021 में आई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 350.1 करोड़ रुपये कमाए लेकिन इसका अगला पार्ट आया तो उसने वर्ल्डवाइड 1742.1 करोड़ रुपये कमाए. बिल्कुल इसी तरह बाहुबली के पहले पार्ट ने 650 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमाए. तो वहीं दूसरे पार्ट ने 1788.06 करोड़ रुपये कमाए.
शायद यही मैथ जाट बनाने वाले मेकर्स के काम आ जाए. क्योंकि जैसे बाहुबली और पुष्पा के पहले पार्ट्स ने लोगों के बीच इन फ्रेंचाइजी को पहुंचाने का काम किया और बाद में दूसरे पार्ट से कमाई की. बिल्कुल यही मैथ जाट पर भी लागू हो सकती है क्योंकि जिस तरह से सनी देओल की इस फिल्म की तारीफ करते-करते फैंस नहीं थक रहे हैं हो सकता है जाट 2 के साथ ये फिल्म और बड़ी हो जाए और कौन जाने एक बड़ी ब्लॉकबस्टर बनकर सामने आए.
कब आएगी जाट 2
अभी जाट बड़े पर्दे पर है. इसी दौरान मेकर्स ने इसके सेकेंड पार्ट की भी घोषणा कर दी है. गोपीचंद मालिनेनी के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग 2026 में शुरू होने वाली है.