मनोरंजन

Jaat Box Office Collection Day 28 Sunny Deol Film Twenty Eighth Day Collection net in India amid Raid 2 | Jaat Box Office Collection Day 28: ‘रेड 2’ के तूफान के आगे रेंग रही ‘जाट’, फिर भी ये बड़ा रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रही फिल्म, जानें

 Jaat Box Office Collection Day 28: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की ‘जाट’ को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. इस साउथ स्टाइल टिपिकल एक्शन थ्रिलर का निर्देशन गोपीचंद मलिनेननी ने किया है. फिल्म को शुरुआत में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था जिससे ये लग रहा था ये बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ देगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ हालांकि इसने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत रखी. चलिए यहां जानते हैं ‘जाट’ ने रिलीज के 28वें दिन कितना कलेक्शन किया है?

‘जाट’ ने 28वें दिन कितनी की कमाई?

सनी देओल ने गदर 2 के बाद एक्शन थ्रिलर ‘जाट’ से सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म के एक्शन सीन और डायलग्स पर सिनेमाघरों में खूब सीटियां बजी. शुरूआत में फिल्म ने ठीकठाक कमाई भी की लेकिन फिर केसरी 2 के रिलीज होने के बाद इसके कारोबार पर काफी असर पड़ा. वहीं 1 मई को अजय देवगन ने भी सिनेमाघरों में रेड 2 से धावा बोल दिया और ‘जाट’ का पूरा खेल बिगाड़ दिया. इसी के साथ अब सनी देओल की कछुए की रफ्तार से आगे बढ़ रही है और मुश्किल से लाखों में कलेक्शन कर रही है. इन सबके बीच फिल्म के 28वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘जाट’ ने रिलीज के 28वें दिन भारत में 13 लाख की कमाई की है. इसी के साथ जाट का कुल नेट कलेक्शन अब 87.81 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं इसका ग्रॉस कलेक्शन 103.61 करोड़ रुपये है.वहीं ये फिल्म दुनियाभर में 117 करोड़ के करीब कमा चुकी है.

जाट कर सकती है बड़ा कमाल
जाट की कमाई बेशक अब लाखों में सिमट गई है लेकिन इन सबके बावजूद ये फिल्म अब बड़ा कमाल करने की ओर बढ़ रही है. दरअसल फिल्म नेट कलेक्शन में 100 करोड़ से कुछ ही दूर है. बता दें कि फिल्म को नेट कलेक्शन में 100 करोड़ी बनने के लिए अभी लगभग 12 करोड़ रुपये और कमाने की जरूरत है.अगर वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आती है तो ये इस आंकड़े को पार कर सकती है और छावा, स्काई फोर्स और सिकंदर के बाद साल की चौथी 100 करोड़ी फिल्म बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकती है. हालांकि रेड 2 के तूफान के आगे ये आसान नहीं है. अब देखने वाली बात होगी कि जाट इस वीकेंड पर कैसा परफॉर्म करती है. 

जाट स्टार कास्ट
वहीं जाट की स्टार कास्ट की बात करें तो मैत्री मूवी के बैनर तले बनी इस फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा और सैयामी खेर सहित कई कलाकारों ने दमदार रोल प्ले किया है.बता दें ये फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 

ये भी पढ़ें:-दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने बेटी का नाम ‘दुआ’ तय करने में क्यों लिए थे दो महीने? एक्ट्रेस ने बताई वजह

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button