टेक्नोलॉजी

IT Minister Ashwini Vaishnaw welcomes elon musk starlink to india says Will be useful for railway projects

रेल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इंडियन मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रहे स्पेसएक्स के स्टारलिंक का स्वागत किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने स्टारलिंक का भारत में स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह सुदूर क्षेत्र की रेलवे परियोजनाओं के लिए उपयोगी होगा. 

बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में आई मंत्री अश्वनी वैष्णव जो रेल मंत्री भी हैं, ने लिखा, “स्टारलिंक, भारत में आपका स्वागत है! दूरदराज के क्षेत्र की रेलवे परियोजनाओं के लिए उपयोगी होगा.” इससे पहले  मंगलवार को एयरटेल ने घोषणा की कि उसने भारत में स्टारलिंक की सेवाएं लाने के लिए एलन मस्क के स्पेसएक्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी ने कहा कि भारत के सबसे दूरदराज के ग्रामीण कोनों में समुदायों, स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य संस्थानों को जोड़ने का अवसर प्रदान करेगा.  वहीं, Jio ने 12 मार्च को Elon Musk की SpaceX के साथ साझेदारी का ऐलान किया है. इसके तहत Jio Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सेवाओं को भारत में पेश करेगी. 

कंपनी ने अपने बयान में कही यह बात रिलायंस जियो के ग्रुप सीईओ मैथ्यू ओम्मेन ने कहा कि हर भारतीय को किफायती और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड की एक्सेस देना जियो की प्राथमिकता रही है. स्पेसएक्स के साथ साझेदारी में स्टारलिकं की सेवाएं भारत में लाना कंपनी की प्रतिबद्धता दर्शता है. उन्होंने आगे कहा कि स्टारलिंक को जियो के ब्रॉडबैंड इकोसिस्टम में इंटीग्रेट कर कंपनी की पहुंच और भरोसे को बढ़ाने का प्रयास है. बता दें कि स्टारलिंक लॉ अर्थ ऑरबिट में भेजे गए सैटेलाइट्स के जरिए इंटरनेट सर्विसेस प्रदान करती है. ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया के कई देशों में यह कंपनी पहले से ही अपनी सर्विसेस दे रही हैं.

ये भी पढ़ें-

कंफर्म! इस दिन एंट्री मारेगा OPPO का नया 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 360-डिग्री आर्मर बॉडी, जानें डिटेल्स



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button