भारत

IT Department Can Do Questioning With Mukhtar Ansari And Abbas Ansari In Jail Ann

Mukhtar Ansari News: यूपी में अतीक अहमद के बाद मुख्तार अंसारी का परिवार सुर्खियों में है. अब एकाएक माफिया मुख्तार अंसारी और उसके बेटे अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि पिता और बेटे से आयकर विभाग (IT) की टीम जेल में पूछताछ कर सकती है. 125 करोड़ की संपत्ति केस में उससे सच उगलवाए जा सकते हैं. 

इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां पर 50 हजार का इनाम बढ़ा दिया था. मुख्तार अंसारी 2021 से ही बांदा जेल में बंद है. मुख्तार पर यूपी के अलावा पंजाब में भी केस दर्ज है. 1987 में ठेके को लेकर मुख्तार पर पहली बार हत्या का आरोप लगा था. अपराध की दुनिया में मुख्तार की यह पहली बड़ी एंट्री थी. मुख्तार अंसारी पर अभी कुल 61 केस दर्ज हैं.

मुख्तार अंसारी की पत्नी भी पुलिस की रडार पर 

हाल ही में यूपी गाजीपुर (Ghazipur) जनपद में पुलिस ने पुरस्कार घोषित अपराधियों की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में 12 उन अपराधियों के नाम शामिल हैं, जिन पर पुलिस की ओर से इनाम का एलान किया गया है. इसमें माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की पत्नी अफशां अंसारी (Afshan Ansari) का नाम भी है. अफशां अंसारी पर कोतवाली थाना क्षेत्र में 406, 420, 386, 506 के तहत मामला दर्ज है और शाइस्ता की तरह उस पर भी 50 हजार का इनाम घोषित है. 

सीएम योगी ने दी थी गैंगस्टर को चुनौती 

इसके अलावा, 29 अप्रैल को गाजीपुर एमपी एमएलए कोर्ट में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी को लेकर फैसला आना है. अंसारी पर साल 2005 में मऊ दंगे का आरोप लगा था. इन दंगों के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्तार को चुनौती दी थी कि वह पीड़ितों को इंसाफ जरूर दिलाएंगे. इस दौरान काफी बवाल भी हुआ था. 

ये भी पढ़ें: 

Bengal Scam Saga: 500 करोड़ तक का हो सकता है शिक्षक भर्ती घोटाला, ईडी को मिला 200 करोड़ का एक और रैकेट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button