Israeli tanks entered in Gaza 6 Palestinians killed in IDF action many houses demolished

Israel-Hamas War: हमास के खिलाफ इजरायल की कार्रवाई जारी है. इजरायली टैंक उत्तर और दक्षिण गाजा में आगे की ओर बढ़ रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इजरायली सेना रविवार (30, जून) को उत्तरी गाजा के शेजिया क्षेत्र में आगे बढ़ गई है. साथ ही दक्षिण में पश्चिमी और मध्य राफा में भी सेना अंदर तक घुस गई है. उन्होंने कई घरों को निशाना बनाया है, जिसमें कम से कम छह फिलिस्तीनी मारे गए और कई घर तबाह भी हो गए हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि चार दिन पहले शेजैया में कई इजरायली टैंक घुसे और उन्होंने घरों पर गोले दागे. इस हमले के चलते कई लोग घरों में फंस गए. और कई लोगों की मौत भी हो गई.
इजरायली सेना ने जारी किया बयान
इजरायली सेना ने कहा कि पिछले दिन शेजिया में सैन्य बलों ने कई फिलिस्तीनी बंदूकधारियों को मार गिराया है. उनके पास से हथियार बरामद किए गए. साथ ही कई सैन्य ढांचे पर हमला भी किया. इजरायली सेना ने शनिवार (29, जून) को उत्तरी गाजा में दो इजरायली सैनिकों की मौत की पुष्टि की है.
IDF का आतंकवादी ठिकानों पर हमला जारी
अधिकारियों ने कहा कि इजरायली बलों और फिलिस्तीनी सशस्त्र गुटों के बीच झड़पों के कारण बचाव दलों को कई बाधाओं का सामना करना पड़ा. खास कर दक्षिणी गाजा के रफा शहर और पूर्वी गाजा के शुजाया में. इजरायली सैन्य प्रवक्ता अविचाय एड्रै ने शनिवार को एक प्रेस बयान में कहा कि इजरायली सेना शुजाया क्षेत्र में आतंकवादी ठिकानों पर हमला जारी रखे हुए है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ घंटों में सेना ने झड़पों में कई को मार गिराया और इजरायली सैनिकों को क्षेत्र में एक स्कूल परिसर के अंदर एक हथियार डिपो मिला है.
गाजा में 37 हजार से अधिक लोगों की गई जान
पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में कम से कम 40 फिलिस्तीनी मारे गए और 224 अन्य घायल हो गए. गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार (29, जून) को कहा कि कुल फिलिस्तीनी मौतों की संख्या अब 37,834 हो गई है. अक्टूबर 2023 से फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष शुरू होने के बाद से 86,858 लोग घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Israel palestine war : जिस फिलिस्तीन में महीनों से इजराइल बरसा रहा है बम क्या आपको पता है वहां हिंदू कितने रहते हैं