टेक्नोलॉजी

WhatsApp banned about one crore Indian accounts to make messaging platform safe and secure

WhatsApp ने अपनी मंथली रिपोर्ट में बताया है कि उसने इस साल जनवरी में 99 लाख अकाउंट्स को बैन किया है. कंपनी ने बताया कि बढ़ते स्कैम, स्पैम और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. मेटा के स्वामित्व वाले इस इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने बताया कि अगर कोई यूजर नियमों का उल्लंघन करेगा तो आगे भी और अकाउंट्स बैन किए जाएंगे. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

WhatsApp को देनी होती है नियमित रिपोर्ट

WhatsApp को IT एक्ट के तहत नियमित रिपोर्ट देनी होती है. इसमें कंपनी अपने यूजर्स को एक सेफ और सिक्योर प्लेटफॉर्म देने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी देती है. कंपनी ने बताया कि इस साल 1 जनवरी से 30 जनवरी तक उसने कुल 99 लाख 67 हजार अकाउंट्स को ब्लॉक किया है. इनमें से 13.27 लाख अकाउंट्स को उसने कोई शिकायत मिलने से पहले ही ब्लॉक कर दिया था. जनवरी में उसे अपने यूजर्स से 9,474 शिकायतें मिले थीं. इनमें से 239 पर कार्रवाई करते हुए कंपनी ने अकाउंट्स ब्लॉक करने समेत दूसरे कदम उठाए थे. 

इन तीन तरीकों से अकाउंट्स ब्लॉक करती है कंपनी

WhatsApp ने कहा कि हार्मफुल एक्टिविटी में शामिल अकाउंट्स को पहचानने और उसे बैन करने के लिए उसके पास मल्टी-लेयर सिस्टम है. उसका डिटेक्शन सिस्टम साइन-अप के समय ही संदिग्ध अकाउंट को फ्लैग कर बैन कर देता है. इसके अलावा यह सिस्टम बल्क या स्पैम मैसेज भेजने वाले अकाउंट्स का भी पता लगाकर उसे ब्लॉक कर देता है. तीसरा तरीका यूजर फीडबैक है. यूजर्स की तरफ से शिकायत मिलने पर कंपनी जांच कर अकाउंट्स ब्लॉक कर देती है.

ये काम किए तो अकाउंट हो जाएगा ब्लॉक

अगर आप WhatsApp की नीतियों का उल्लंघन करते हैं तो आपका अकाउंट्स भी ब्लॉक किया जा सकता है. कंपनी बल्क या स्पैम मैसेज भेजने वाले, स्कैम करने की कोशिश और अफवाह फैलाने वाले अकाउंट्स पर खास ध्यान रखती है और इन्हें तुरंत ब्लॉक कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें-

UPI में Pull Transaction के जरिए हो रहे स्कैम, पलक झपकते ही उड़ जाएंगे पैसे, ऐसे रहें सुरक्षित

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button