Israel Said We Not Pick War On Civilian Deaths In Gaza Hamas Palestine Update

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम खत्म होने के बाद फिर से जंग शुरू हो गई है. इस बीच गाजा पट्टी पर लगातार हवाई और जमीनी हमले से मारे गए नागरिकों को लेकर इजरायल ने कहा कि हमास ने युद्ध का मैदान चुना, हमने नहीं.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल सरकार की प्रवक्ता इलोन लेवी (Eylon Levy) ने कहा, “हम अब दूसरे चरण के साथ आगे बढ़ रहे हैं. दूसरा फेस कठिन होने वाला है.” उन्होंने आगे कहा कि नागरिकों को नुकसान कम हो या फिर बिल्कुल ना हो इसकी कोशिश हम कर रहे हैं. हमास 137 से अधिक बंधकों को वापस करने के लिए कोई समझौता करता है तो एक बार फिर से युद्ध विराम हो सकता है.
दरअसल, शुक्रवार (24 नवंबर) को इजरायल-हमास युद्ध-विराम शुरू हुआ था. इसे एक दिसंबर को समाप्त होने से पहले दो बार बढ़ाया गया था. युद्ध विराम खच्म होने के बाद इजरायल ने फिर से हमला शुरू कर दिया है.
संयुक्ता राष्ट्र संघ ने क्या कहा?
यूनाइटेड नेशंस चिल्ड्रेन्स फण्ड(UNICEF) के प्रवक्ता ने कहा कि गाजा को सुरक्षित गाजा को पाना असंभव है. वहीं नार्वे रिफ्यूजी काउंसिल के चीफ ने कहा कि दक्षिण गाजा में इजरायल का हमला नई ऊंचाई पर पहुंच गया है.
कितने लोगों की गई जान?
सात अक्टूबर को फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास ने इजरायल पर रॉकेट हमला कर घुसपैठ कर दी थी. इसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हम युद्ध में हैं और जीतेंगे. इसके बाद से लड़ाई जारी है.
जंग शुरू होने के बाद से अलजीजरा की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल के 1200 से लोगों की जान गई है. वहीं इसमें फिलिस्तीन के 15 हजार 899 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.
ये भी पढ़ें- Israel Hamas War: ‘गाजा को सुरक्षित क्षेत्र बना पाना असंभव’, इजरायल के तेज होते हमले पर संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी