विश्व

india day parade newyork ram mandir carnival float Indo Amrican Muslims Opposed

India Day Parade Ram Mandir Carnival New York: अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित इंडिया डे परेड में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. राम मंदिर की तस्वीर वाली कार्निवल झांकी भी परेड का हिस्सा थी. न्यूयॉर्क में इस मौके पर 42वीं इंडिया डे परेड का आयोजन किया गया. इंडिया डे परेड में हिस्सा लेने वाले लोगों ने देशभक्ति के गीत बजाए.

लोग भारतीय झंडे लिए हुए थे और परेड में हिस्सा लेते हुए ढोल बजाते और नाचते हुए देखे गए. इस दौरान लकड़ी से बनी राम मंदिर की पूरी संरचना को फूलों से सजाया गया था. लेकिन इस बीच समारोह की राम मंदिर की झांकी को लेकर विवाद हो गया.

भारतीय मुसलमानों ने समारोह का किया बहिष्कार

भारतीय अमेरिकी मुसलमानों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक समूह ने राम मंदिर की झांकी को शामिल करने पर विवाद के बाद परेड से अपनी झांकी वापस ले ली, उनका कहना है कि यह मुस्लिम विरोधी पूर्वाग्रह को दर्शाता है. 

परेड से कुछ घंटे पहले, इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन ने कहा कि यह झांकी हिंदुओं के लिए महत्वपूर्ण एक ऐतिहासिक स्थल के उद्घाटन का जश्न मनाती है.


‘सद्भावना और शांति के लिए झांकी’

फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकुर वैद्य ने कहा कि यह परेड देश की विविधता का प्रतिनिधित्व करती है और इसमें भारत के अलग-अलग समुदायों की झांकियां शामिल होंगी.

वैद्य ने कहा, “हमारे समुदाय के सदस्यों के साथ यहां एकजुट होना गर्व का पल है. मैं 2008 से यहां स्वयंसेवा कर रहा हूँ और यह साल खास है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हम मैडिसन एवेन्यू में मार्च करने के लिए राम मंदिर की प्रतिकृति प्रदर्शित कर रहे हैं, जो सभी के लिए सद्भाव और शांति के मूल्यों को स्थापित करेगा.”

वैध ने आगे कहा, “हम हिंदू प्रार्थना करते हैं कि भगवान राम सभी समस्याओं को दूर करें. यह सभी के लिए सद्भावना और शांति के लिए एक मार्च है. “

ये भी पढ़ें:

कनाडा के इंडिया डे परेड मे खालिस्तानियों ने मचाई उत्पात, तिरंगे का किया अपमान, लगाए भारत विरोधी नारे



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button