विश्व

Israel Hamas War Ceasefire Deal Gaza Adding 15000 Fighters Since War Started

Israel Gaza War: इजरायल हमास के बीच 42 दिनों का सीजफायर समझौता हुआ है. इस बीच हमास की ओर से 33 बंधकों को रिहा किया जाएगा. इस दौरान इजरायली सेना गाजा के आबादी वाले इलाके से दूर रहेगी, लेकिन इस बार खबर आई है कि हमास अपनी ताकत बढ़ा रहा है. 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हमास सीजफायर के दौरान अपनी सैन्य ताकत को बढ़ा रहा है और इसके लिए उसने 10 हजार से 15 हजार के बीच सैनिकों को संगठन में भर्ती किया है.

जो बाइडेन ने भी किया था इशारा 

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने 14 जनवरी को कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका का मानना ​​है कि हमास ने लगभग उतने ही लड़ाकों की भर्ती की है, जितने उसने फिलिस्तीनी क्षेत्र में खोए हैं. ब्लिंकन ने कहा, “हर बार जब इजरायल अपने सैन्य अभियान को पूरा करता है और पीछे हटता है, तो हमास के आतंकवादी फिर से संगठित हो जाते हैं और फिर से उभरकर सामने आते हैं क्योंकि खालीपन को भरने के लिए कुछ और नहीं है.”

 

इजरायल ने हमास लड़ाकों की भर्ती पर क्या कहा?

 

इजरायल के सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी ने कहा था कि हमास को भारी क्षति पहुंची है और समूह के अधिकांश सैन्य कमांडर मारे गए हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि हमास का सफाया नहीं हुआ है और इजरायली रक्षा बल हमास को और अधिक नष्ट करने के लिए लड़ाई जारी रखेंगे. वहीं इजराइल के संयुक्त राष्ट्र राजदूत डैनी डैनन ने हमास की भर्ती के प्रयासों को स्वीकार किया.

डैनन ने कहा, “हम जानते हैं कि हमास युवाओं की भर्ती करता है, लेकिन अगर वे युवाओं की भर्ती भी करते हैं, तो उनके पास हथियार या ट्रेनिंग की सुविधाएं नहीं हैं. इसलिए हां, आप उन युवाओं को इजरायल के खिलाफ़ भड़का सकते हैं, लेकिन वे आतंकवादी नहीं बन सकते, क्योंकि आप उन्हें हथियार या रॉकेट से लैस नहीं कर सकते.”

 

ये भी पढ़ें:

‘अन्ना सोचते होंगे, मेरा चेला कैसा निकला’, दिल्ली चुनाव की पहली रैली में अमित शाह ने साधा केजरीवाल पर निशाना

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button