Israel Hamas War 29 Gaza residents waiting for help were killed in Israeli attack Palestinian officials claim | Israel Hamas War: फिलिस्तीन का दावा- मदद का इंतजार कर रहे 29 लोगों को उतारा मौत के घाट, इजरायल बोला

Israel Hamas War: गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गुरुवार को गाजा पट्टी में दो अलग-अलग इजरायली हमलों में सहायता का इंतजार कर रहे कम से कम 29 फिलिस्तीनी मारे गए. पहली घटना में 8 और दूसरी घटना में 21 लोगों की मौत होने की जानकारी दी गई है. वहीं 150 से अधिक लोगों को घायल होने की बात कही जा रही है.
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पहली घटना मध्य गाजा पट्टी में अल-नुसीरत शिविर में हुई. यहां पर एक शिविर पर हवाई हमले में आठ लोग मारे गए. वहीं दूसरी घटना के बारे में गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उत्तरी गाजा चौराहे पर सहायता ट्रकों का इंतजार कर रही भीड़ पर इजरायली गोलीबारी में कम से कम 21 लोग मारे गए और 150 से अधिक घायल हो गए.
इजरायल ने फिलिस्तीन के आरोपों को नकारा
दूसरी तरफ गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किए जा रहे दावों को इजरायली सेना ने नकार दिया है. इजरायल की सेना ने बयान में कहा, सहायता केंद्रों पर हमला करने की बात झूठी है. इजरायली सेना ने मीडिया से भी विश्वसनीय जानकारी पर ही भरोसा करने का आग्राह किया है.
इसके पहले 29 फरवरी को भी फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने इजरायली सेना द्वारा 100 से अधिक फिलिस्तीनियों की गोली मारकर हत्या करने की बात कही थी. फिलिस्तीन ने कहा था कि गाजा सिटी के पास सहायता वितरण का इंतजार कर रहे लोगों पर इजरायली सेना ने गोली चला दी. वहीं इजरायल ने कहा था कि सहायता ट्रकों के पास जुटी भीड़ में भगदड़ मचने के कारण मौतें हुई. इजरायल ने एक वीडियो भी जारी किया था.
13 हजार आतंकियों की मौत का दावा
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक 31 हजार से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और 71,500 से अधिक घायल हुए हैं. वहीं नेतन्याहू ने कहा है कि इस युद्ध में कम से कम 13 हजार हमास आतंकवादी मारे गए हैं.
यह भी पढ़ेंः अमेरिका भी बैन करने जा रहा है टिकटाक, चीन हुआ आगबबूला, कह दी बड़ी बात