Bageshwar Dham Baba Dhirendra Shastri Threat Case UP Police Investigation Story Of Baba Magic And Claims Threaten Bye Enemy Hindu Rashtra

Bageshwar Baba News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा अपने कथित चमत्कार की वजह से ही अब खतरे में हैं. जो भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का एलान कर चुके हैं. उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है. अब धमकी की इस घटना ने सारे शहर मे हड़ंकप मचा दिया है. इसी बात ने बाबा के भक्तों को बेचैन कर दिया है. भक्तों को बाबा की जान खतरे में दिख रही है इसलिए धमकीबाज के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग लेकर भक्त थाने पहुंच गए हैं.
बागेश्वर बाबा को मिली धमकी की रिपोर्ट दर्ज
बाबा को पाखंडी बताते हुए उन पर अटैक का एलान करने वाले शख्स का नाम अजय मोहन कुशवाहा है. प्रयागराज के रहने वाले अजय मोहन कुशवाहा ने बाबा को धमकी देते हुए कहा है कि अगर वो प्रयागराज आए तो उन्हें मारपीट कर भगा दिया जाएगा. कुशवाहा ने एक वीडियो में बागेश्वर बाबा को खुला चैलेंज देते हुए कहा है कि बाबा को वो नहीं छोड़ेगा. बागेश्वर बाबा को मिली धमकी का ये वीडियो जब से वायरल हुआ है तब से बाबा के समर्थको को बाबा की जान की चिंता सता रही है.
इसी चिंता में बाबा को धमकी देने वाले अजय मोहन कुशवाहा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ये पुलिस के पास पहुंच गए. विश्व हिंदू परिषद के नेता विपिन कुमार गुप्ता ने अजय मोहन के खिलाफ थाने में धमकी देनी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है. वहीं बागेश्वर बाबा को पाखंडी बताने वाले लोगों की दलील है कि बाबा तर्कहीन बातें करते हैं, वो खुद को दैवीय शक्ति का वाहक बताते हैं. चमत्कार का नाटक कर लोगों को भ्रमित करते हैं, और समाज में अंधविश्वास का अंधेरा फैला रहे हैं.
बागेश्वर बाबा की मानें तो उन्होंने जब से वे सनातन धर्म से जुड़े लोगों की आवाज बुलंद की है. तब से कई लोग इनके दुश्मन बन गए हैं. इन्हें पाखंडी कहकर दुष्प्रचार कर रहे हैं. जो कि सच नहीं है, बागेश्वर बाबा की मानें तो वो कोई चमत्कार नहीं करते, उन्हें कोई दैवीय शक्ति भी नहीं है, वो तो बस हनुमान जी के सेवक हैं. लोगों की दुख तकलीफों को दूर करने के लिए प्रभु से दुआ करते हैं. बागेश्वर बाबा के मुताबिक कुछ लोग एक साजिश के तहत साधु संतों को निशाना बने रहे हैं. उन पर जुबानी हमले के साथ ही खौफनाक हमले भी किए जा रहे हैं और ये वो कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.
लंदन के दरबार में लगी पाकिस्तानी महिला की अर्जी
पाकिस्तान में भी अब बाबा के चमत्कारों की चर्चा हो रही है. पाकिस्तान में बागेश्वर बाबा के चमत्कार की इतनी चर्चा है कि लोग उनके वीडियो को लगातार देख रहे हैं. उनके प्रवचनों को भी खूब सुना जा रहा है और इसी बात ने कट्टरपंथियों के तन-बदन में आग लगी दी है. बाबा के दिव्य दरबार में एक पाकिस्तानी महिला पहुंची थी. जिसके वीडियो ने इन दिनों पूरे पाकिस्तान में कोहराम मचा दिया है. पाकिस्तान के सिंध इलाके में रहने वाली ये लेडी बाबा के चमत्कार की कहानियों को सुनकर उनके दरबार में पहुंची थी. तब बाबा का ये दरबार लंदन में लगा था.
जब बाबा ने इसका खुलासा किया तो ये पाकिस्तानी महिला सन्न रह गई. बाबा ने उसकी जिंदगी की ऐसी-ऐसी गुप्त बातें बताई कि उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. फिर क्या था ये पाकिस्तानी महिला बाबा की मुरीद हो गई. वहां चर्चा इस बात की भी हो रही है कि बाबा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं. चर्चा बाबा के उस दरबार की भी हो रही है जहां एक मुस्लिम महिला ने सबके सामने हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया था, तो बाबा पर उनके विरोधियों ने खूब निशाना साधा, उनपर धर्म परिवर्तन करवाने के आरोप भी लगाये थे.
भारत को बनाना चाहते है हिंदू राष्ट्र
आपको बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा खुद को सनातन धर्म का सबसे बडा सेवक बताते हैं. बाबा ने कुछ समय पहले ही ये एलान किया था कि वो भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं. लेकिन उस एलान के बाद अब खुद भारत में जिस तरह से कुछ लोग बाबा का विरोध करते हैं उन्हें मारने की खौफना धमकी दे रहे हैं. उसने बाबा के भक्तों को बेचैन कर दिया है. भक्तों की शिकायत पर पुलिस धमकीबाजों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर रही है, लेकिन इसके बाद भी खतरा टला नहीं है. जो लोग पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा का विरोध कर रहे हैं. उन्हें ये हक कि वो विरोध करें. लेकिन विरोध के नाम पर अगर कोई उन्हें मारने-पीटने या हत्या की खौफनाक धमकी देता है, तो ये एक संगीन गुनाह है, और ऐसे में उनके खिलाफ सख्त कानूनी एक्शन भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें- UP Crime: दोस्तों ने पहले पिलाई शराब फिर पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, तीन आरोपी गिरफ्तार