मनोरंजन

Arjun Kapoor Birthday know about his networth luxury house and luxury car collection

Arjun Kapoor Birthday: अर्जुन कपूर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनका पूरा परिवार बॉलीवुड का हिस्सा है. पापा बोनी कपूर, चाचा अनिल कपूर और संजय कपूर, बहन जाह्नवी और सोनम कपूर सभी फिल्मी दुनिया का हिस्सा हैं. हां पर अर्जुन कपूर आज इंडस्ट्री में जो कुछ भी हैं वह अपने दम पर हैं. अर्जुन कपूर आज 39 साल के हो चुके हैं और अभिनेता ने आधी रात को अपने जन्मदिन का जश्न मनाया.

इस दौरान उनके करीबी दोस्त वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर, भाई-बहन जान्हवी कपूर, चचेरे भाई शनाया कपूर, मोहित मारवाह सहित अन्य लोगों को मुंबई में उनके आवास पर पहुंचते देखा गया. वहीं मलाइका अरोड़ा ने शहर में होने के बावजूद अर्जुन कपूर की जन्मदिन की पार्टी को छोड़ दिया, जिससे ब्रेकअप की अफवाहों को हवा मिली. तो चलिए जन्मदिन के इस खास मौके पर अभिनेता की नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.

अर्जुन कपूर नेटवर्थ और फिल्मों की फीस
अर्जुन कपूर ने लोकप्रिय फिल्म निर्माता बोनी कपूर के बेटे होने के बावजूद अपने दम पर बॉलीवुड में अपना नाम बनाया. ऑनलाइन छपी एक रिपोर्ट की मानें तो अर्जुन की कुल संपत्ति 11 मिलियन यूएस डॉलर है. भारतीय रुपयों के अनुसार यह लगभग 91 करोड़ के बराबर है. इसके अलावा अभिनेता की कमाई का जरिया फिल्म और ब्रांड एंडोर्समेंट भी है. सीए नॉलेज.कॉम की रिपोर्ट की मानें तो अर्जुन कपूर हर फिल्म के लिए 6-7 करोड़ रुपये की मोटी रकम लेते हैं. 2 स्टेट्स स्टार की ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापन की फीस 50-60 लाख रुपये के बीच बताई जाती है.


अर्जुन कपूर कार कलेक्शन
अर्जुन कपूर को महंगी कारों का शौक है, यह किसी से छिपा नहीं है. अभिनेता के पास बेहतरीन कार कलेक्शन है. अभिनेता के पास शानदार मर्सिडीज-मेबैक GLS 600 है, जिसकी कीमत 2.43 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनके पास एक मासेराटी लेवांटे है, जिसकी कीमत लगभग 1.64 करोड़ रुपये है. उनके पास एक लैंड रोवर रेंज रोवर डिफेंडर है, जिसकी कीमत लगभग 93.35 लाख रुपये के आसपास है. अभिनेता के पास मर्सिडीज ML350 है, जिसकी कीमत 67.60 लाख रुपये और एक वोल्वो XC90  है जिसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपये हैं.

अर्जुन कपूर वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर फिलहाल अपनी अगली बड़ी रिलीज सिंघम अगेन की तैयारी में जुटे हैं. सिंघम अगेन में वह एक कॉप की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इसके लिए उनका लुक रिवील हो चुका है. इसके अलावा वह वह वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के साथ नो एंट्री के सीक्वल के लिए भी बातचीत कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai At Clinic: क्लीनिक के बाहर स्पॉट हुईं ऐश्वर्या राय, सामने आईं तस्वीरें



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button