मनोरंजन

Ismail Darbar On Gauahar Khan And Zaid Darbar Pregnancy Announcement Says I Am Extremely Happy | Gauahar Khan की प्रेग्नेंसी की खबर से फूले नहीं संमा रहे ससुर इस्माइल दरबार, बोले

Ismail Darbar On Gauahar Khan Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. इन दिनों वह प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में गौहर ने पति जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि वे बहुत जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं. इसके बाद सेलेब्स से लेकर फैंस तक कॉमेंट बॉक्स में उन्हें बधाई देने लगे. अब इस गुड न्यूज पर गौहर खान के ससुर इस्माइल दरबार (Ismail Darbar) ने रिएक्शन दिया है.

इस्माइल दरबार ने जाहिर की अपनी खुशी

ई-टाइम्स के साथ बातचीत में इस्माइल दरबार ने बताया वह इस गुड न्यूज को सुनकर बहुत एक्साइटेड हैं. उन्होंने बताया कि वह बहुत खुश हैं कि गौहर खान और जैद दरबार पैरेंट्स बनने वाले हैं और मैं पहली बार दादा बनने वाला हूं. उन्होंने कहा, “मैं दादा बनने वाला हूं और ये मेरी लाइफ का सबसे खुशनुमा पल होगा. मेरी प्रार्थना है कि बच्चा हेल्दी हो और उसका नसीब बुलंद हो. कड़ी मेहनत तो सभी करते हैं, लेकिन अच्छी लाइफ के लिए ब्लेसिंग्स और दुआ का होना बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए मैं चाहता हूं कि मेरे पोते की लाइफ भी ऐसी हो.”


गौहर और जैद ने शेयर की थी गुड न्यूज

गौहर खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘बिस्मिल्लाह हीर रहमान नीर रहीम…आप सभी के प्यार और दुआओं की दरकार है.. माशा अल्लाह!@pixiedustdesign हमारी शादी से लेकर इस खूबसूरत नए सफर तक अपना बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं’. 

कपल ने पिछले साल रचाई थी शादी

बता दें कि गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) ने पिछले साल 25 दिसंबर को शादी रचाई थी. इससे पहले दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. जैद और गौहर शादी के बाद हनीमून के लिए मॉस्को और रूस गए थे. वर्क फ्रंट की बात करें तो गौहर खान इन दिनों छोटे पर्दे को छोड़कर ओटीटी प्लैटफॉर्म पर धमाल मचा रही हैं. अपने शानदार एक्टिंग के चलते गौहर खान ने ‘तांडव’, ‘साल्ट सिटी’ और ‘बेस्टसेलर’ सहित ओटीटी स्पेस से रिलीज से दर्शकों को इम्प्रेस किया है.

यह भी पढ़ें- Anushka Shetty Marriage: फिल्म निर्देशक से शादी करने जा रही हैं अनुष्का शेट्टी? जानें क्या हैं इन खबरों की सच्चाई 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button