उत्तर प्रदेशभारत

ISI एजेंट पाकिस्तानी महिला को दे रहा था आर्मी और नेवी की जानकारी, UP ATS ने किया गिरफ्तार | UP ATS arrest ISI agent giving information Army and Navy to Pakistani woman

ISI एजेंट पाकिस्तानी महिला को दे रहा था आर्मी और नेवी की जानकारी, UP ATS ने किया गिरफ्तार

UP ATS ने ISI एजेंट को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है. यूपी एटीएस ने गोवा नेवल शिपयार्ड बेस में पार्ट टाइम कर्मी के तौर पर काम करने वाले राम सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक किसी पाकिस्तानी महिला जासूस से राम सिंह संपर्क में था. राम सिंह ने पाकिस्तानी एजेंट को भारतीय नौसेना के कई युद्धपोतों की तस्वीरें और नौसेना बेस का वीडियो बनाकर भेज रहा था.

एटीएस को जानकारी मिली थी कि आईएसआई नौसेना के प्राइवेट शिपयार्डों में काम करने वालों को पैसे का लालच देकर ट्रैप करने की कोशिश कर रही है. बदले में भारतीय नौसेना की खुफिया जानकारी इकट्ठा करने की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की साजिश का भी इसमें खुलासा किया गया है. जानकारी के मुताबिक इस खूफिया जानकारी के बदले में पाकिस्तान से राम सिंह को पैसे मिल रहे थे.

गोवा शिपयार्ड नेवल बेस में करता था काम

बताया जा रहा है कि राम सिंह के मोबाइल और बैंक खाते से आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले कई अन्य लोगों की भी जानकारी मिली है. यूपी एटीएस का कहना है कि जल्द ही कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. राम सिंह गोवा शिपयार्ड नेवल बेस में पार्ट टाइम काम करता है. नौसेना के युद्धक जहाजों को इन्सुलेशन लगाने का काम करता था राम सिंह. आरोपी एजेंट राम सिंह के खाते से कई पाकिस्तानी एजेंटों को पैसे भी ट्रान्सफर भी किए गए हैं.

संवेदनशील सूचनाएं दे रहा था आरोपी

एटीएस की पूछताछ में राम सिंह ने बताया कि वह पिछले तीन सालों से फेसबुक और व्हाट्सऐप के माध्यम से एक पाकिस्तानी महिला जासूस, जो खुद को कीर्ति कुमारी बताती थी, उसके संपर्क में था. वह महिला राम सिंह से गोपनीय और संवेदनशील सूचनाएं ले रही थी और इसके बदले में उसे फंडिंग कर रही थी. इस प्रकार, यूपी एटीएस ने देश की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आईएसआई के एक जासूस को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे भविष्य में संभावित खतरों को रोका जा सके.

गोरखपुर का रहने वाला है आरोपी

आरोपी राम सिंह गोरखपुर के थाना पिपराइच का रहने वाला है. आरोपी के पास से एक मोबाइल, 1 आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 वोटर आईडी और कैश बरामद किया गया है. आपको बता दें की पिछले दो साल से अचानक राम सिंह के बैंक खातों में भारी मात्रा में पैसे ट्रांसफर होने लगे. जांच में पता चला कि राम सिंह नौसेना और सेना की कई गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी एजेंटों को दे रहा था.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button