Ishant Sharma Remembering Old Days With Former Indian Cricket Team Captain Virat Kohli Latest Sports News | Virat Kohli: जब विराट कोहली ने ईशांत शर्मा से कहा

Ishant Sharma On Virat Kohli: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और ईशांत शर्मा बचपन के दोस्त रहे हैं. दोनों खिलाड़ी अंडर-17 क्रिकेट साथ-साथ खेलते थे. इसके अलावा विराट कोहली और ईशांत शर्मा टीम इंडिया और दिल्ली के लिए साथ-साथ खेले. ईशांत शर्मा ने विराट कोहली के करियर के उतार-चढ़ाव को करीब से देखा है. विराट कोहली और ईशांत शर्मा अंडर-17 कैंप में पहली बार एक-दूसरे से मिले थे. अब ईशांत शर्मा ने अपने हालिया इंटरव्यू में उस वक्त को याद किया, जब वक्त विराट कोहली से पहली दफा मिले थे.
जब पहली बार ईशांत शर्मा-विराट कोहली मिले…
ईशांत शर्मा ने कहा कि मैं पहली बार विराट कोहली से दिल्ली के लिए अंडर-19 ट्रायल के दौरान मिला था. हालांकि, उस वक्त तक विराट कोहली इंडिया अंडर-19 टीम के लिए खेल चुका था. इस कारण मैं विराट कोहली को जानता था. उस वक्त सब लोग विराट कोहली को वीरू नाम से पुकारते थे. ईशांत शर्मा कहते हैं कि वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी में हमारा मैच था. उस मैच में विराट कोहली ने मेरी गेंदों पर खूब रन बनाए. वह विकेट इस फ्लैट थी, मानो नजफगढ़ की रोड हो.
‘भाई लोअर तो ले ले अपनी साइज का…’
ईशांत शर्मा ने विराट कोहली के साथ पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान ने उस वक्त क्या कहा था? दरअसल, ईशांत शर्मा के मुताबिक, विराट कोहली ने उनसे मजाकिया अंदजा में कहा कि भाई लोअर तो ले ले अपनी साइज का… उस वक्त तक मैं काफी शर्मीला शख्स हुआ करता था. मैं किसी से जल्दी बात नहीं करता था. साथ ही ईशांत शर्मा अपने शुरूआती दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि मेरे पापा हमेशा कहते थे कि कम से कम रणजी ट्रॉफी लेवल पर खेल लो, ताकि सरकारी नौकरी मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें-