Ishan kishan is ahead in orange cap race know top three players with most runs in ipl 2025 dc vs lsg mitchell marsh nicholas pooran


आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से हो चुका है. अब तक कुल चार मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के ईशान किशन ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन दूसरे और मिचेल मार्श तीसरे स्थान पर हैं.

ईशान ने 1 मैच में 106 रन बनाए हैं. उनकी यह शतकीय पारी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आई थी. ईशान ने सिर्फ 47 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 225.53 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.

इस दौरान ईशान ने 11 चौके और 6 छक्के लगाए थे. जिसकी वजह से उनकी टीम ने 286 रनों का स्कोर खड़ा किया था. उनकी इस पारी ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. हैदराबाद ने यह मैच आसानी से 44 रनों से जीता था.

इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के पूरन हैं. उन्होंने 1 मैच खेलकर 75 रन बनाए हैं. पूरन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सोमवार को 250 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

इस पारी के दौरान पूरन ने 6 चौके और 7 छक्के लगाए. तीसरे नंबर लखनऊ के ही ओपनर बल्लेबाज मार्श हैं. मार्श ने भी दिल्ली के खिलाफ 200 की स्ट्राइक रेट से 36 गेंदों में 72 रन बनाए.

मार्श ने इस दौरान 6 चौके और इतने ही छक्के लगाए. जिस वजह से उनकी टीम ने दिल्ली के खिलाफ 209 रनों का लक्ष्य रखा. इसके बावजूद उनकी टीम यह मैच जीतने में नाकामयाब रही. दिल्ली ने यह मैच 1 विकेट से जीत लिया.
Published at : 25 Mar 2025 10:53 AM (IST)