भारत

ABP C Voter Survey Are Films Like The Kerala Story 72 Hoorain Being Made Under Propaganda People Gave Answers

ABP C-Voter Survey: अभिनेत्री अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) विवादों के साथ में अच्छी कमाई कर चुकी है. यह फिल्म अपनी रिलीज से पहले से ही चर्चा में थी, लेकिन अब ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर abp न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने साप्ताहिक सर्वे किया है. सर्वे में लोगों से फिल्म को लेकर सवाल किए गए हैं.   

सी-वोटर ने लोगों से सवाल पूछा कि “द केरला स्टोरी, 72 हूरें (72 Hoorain) जैसी फिल्में प्रोपेगेंडा के तहत बन रही हैं या सही तस्वीर बता रही हैं?” इस सवाल के जवाब में लोगों ने चौंकाने वाली बातें कहीं. 36 फीसदी लोगों ने कहा कि ‘द केरला स्टोरी’ प्रोपेगेंडा के तहत बनी है, 52 फीसदी लोगों ने कहा कि फिल्म में जो दिखाया गया है वो सही तस्वीर है. वहीं, 12 फीसदी लोगों ने इसके जवाब में कहा कि उन्हें ‘नहीं पता’ है. 

आंदोलन स्थगित कर देना चाहिए?

सी-वोटर ने इसके अलावा प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को लेकर भी सर्वे किया है. सर्वे में पूछा गया है कि क्या अमित शाह, अनुराग ठाकुर से बातचीत के बाद पहलवानों को आंदोलन स्थगित कर देना चाहिए? इसके जवाब में सबसे ज्यादा 42 फीसदी लोगों ने कहा कि पहलवानों को अपना प्रदर्शन स्थगित कर देना चाहिए. 38 फीसदी लोगों ने कहा कि आंदालन स्थगित नहीं करना चाहिए, जबकि 20 फीसदी लोगों ने इसके बारे में ‘पता नहीं’ का जवाब दिया.

राजस्थान में किसके चेहरे पर लड़ना चाहिए चुनाव?

सी-वोटर ने एक और सवाल में लोगों से पूछा कि बीजेपी को राजस्थान में किसके चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहिए? इस सवाल के जवाब में 51 फीसदी लोगों ने कहा कि पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहिए. 26 फीसदी जनता का मानना है कि वसुंधरा राजे के चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहिए, जबकि 23 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें इस सवाल का जावाब नहीं पता. 

वहीं, सी-वोटर के सर्वे में लोगों से जब पूछा गया कि बीजेपी को मध्य प्रदेश में किसके चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहिए? इस पर 37 फीसदी लोगों ने कहा कि पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहिए. 24 फीसदी लोगों का मानना है कि शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर इलेक्शन लड़ना चाहिए, जबकि 20 फीसदी लोगों ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहिए.19 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें इस बारे में पता नहीं है. 

ये भी पढ़ें: ‘2027 तक दुनिया की टॉप-3 अर्थव्यवस्थाओं में होगा भारत’, बोले राजनाथ सिंह, युवाओं से किया ये आह्वान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button