विश्व

Iran Actress Afsaneh Bayegan Gets 2 Years In Jail For Not Wearing Headscarf

Iran Actress Jail News: ईरान में एक चर्चित अभिनेत्री को सार्वजनिक स्थल पर हिजाब न पहनने पर दो साल की सजा सुनाई गई है. फ़ार्स समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री को बुधवार को सजा सुनाई गई. 

स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी अभिनेत्री अफ़सानेह बायेगन को टोपी पहनने और हिजाब कानून का पालन न करने के कारण दो साल की जेल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही उन्हें पांच साल के लिए निलंबित कर दिया गया है. ईरान के कानून के अनुसार, महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर अपना सिर और गर्दन ढकना आवश्यक है. ईरान में पब्लिक प्लेस पर बुर्का न पहनने पर सजा का प्रावधान है. 

कोर्ट ने दिया मानसिक विकार का इलाज कराने का आदेश 

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान बायेगन को मानसिक विकार का इलाज करने का निर्देश दिया. कोर्ट ने माना कि अभिनेत्री मानसिक रूप से बीमार हैं. वह परिवार-विरोधी व्यक्तित्व के मानसिक रोग से पीड़ित हैं. ऐसे में उन्हें इलाज की जरुरत है. इतना ही नहीं कोर्ट एक मनोवैज्ञानिक केंद्र का साप्ताहिक दौरा करने और अपने इलाज के बाद एक स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जमा करने का भी आदेश दिया.

सोशल मीडिया के उपयोग पर भी लगा बैन 

कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए फ़ार्स समाचार एजेंसी ने बताया कि उन पर सोशल मीडिया का उपयोग करने और दो साल के लिए इस्लामिक गणराज्य छोड़ने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह फैसला तब आया, जब 61 वर्षीय अभिनेत्री एक फिल्म समारोह में हेडस्कार्फ़ पहने बिना दिखाई दीं. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई हो गई. 

गौरतलब है कि बेयेगन ने पिछले साल महसा अमिनी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद हुए विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया था, जिसके बाद से ही वह सरकार के निशाने पर थी. बता दें कि ईरान में महिलाओं को साइकिल चलाने से लेकर सेल्फी लेने, हुक्का पीने, कैफे में जाने और कपड़े पहनने तक कई तरह की पाबंदियों का सामना करना पड़ता है. 

ये भी पढ़ें: गैलप के पूर्व राष्ट्रपतियों के सर्वेक्षण में डोनाल्ड ट्रम्प की रेंटिग सबसे कम, जानें कौन है पहले स्थान पर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button