IPL खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी अपने देश के लिए नहीं खेल पाएंगे? जानिए नियमों में बदलाव के बाद क्या होगा

<p style="text-align: justify;"><strong>IPL New Guidelines:</strong> आईपीएल ऑक्शन में खिलाड़ियों पर फ्रेंचाईजी भारी-भरकम पैसे खर्च करती है. आईपीएल के अलावा खिलाड़ी कई बाकी टी20 लीग और अपने देश के लिए खेलते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. दरअसल, आईपीएल टीमें जल्द नई गाइडलाइन जारी करने वाली है, जिसके बाद खिलाड़ियों के लिए आईपीएल के अलावा अपनी नेशनल टीम के लिए खेलना आसान नहीं होगा. उदाहरण के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस जैसे खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने के लिए करोड़ों पैसे मिलते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अगर ऐसा हुआ तो क्या होगा?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जाएंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आईपीएल के अलावा बाकी लीगों में भी हैं. इन आईपीएल टीमों की टीम साउथ अफ्रीकी टी20 लीग के अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग समेत कई टूर्नामेंट में हैं. उदाहरण के लिए क्विंटन डीकॉक आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलते हैं, जबकि साउथ अफ्रीकी टी20 लीग में डरबन सुपर जाएंट्स के लिए खेलते हैं. इस फेहरिस्त में आंद्रे रसेल और सुनील नारायण जैसे बड़े नाम हैं. आंद्रे रसेल और सुनील नारायण आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. जबकि इसके अलावा बाकी कैरेबियन प्रीमियर लीग समेत बाकी लीग में भी वह केकेआर का प्रतिनिधित्व करते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>तो आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी अपने देश के लिए नहीं खेल पाएंगे?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बहरहाल, आईपीएल टीमें जल्द नई गाइडलाइन जारी कर सकती है. जिसके बाद आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ी अगर अपनी नेशनल टीम के लिए खेलना चाहते हैं तो उन्हें अपनी आईपीएल टीम से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) लेना होगा. जिसके बाद वह अपनी नेशनल टीम के लिए खेल पाएंगे. बीसीसीआई से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इस पर विचार किया जा रहा है. साथ ही इस पर जल्द फैसले लिए जा सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.toplivenews.in/sports/ipl/former-crickter-mohammed-kaif-raised-question-on-nca-players-got-picked-then-pulled-out-before-match-2382379">मोहम्मद कैफ ने NCA की अप्रोच पर उठाए सवाल, बोले- ‘खिलाड़ी चुने जाते हैं फिर मैच से पहले बाहर…'</a><br /></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.toplivenews.in/sports/ipl/ipl-2023-gujarat-titans-drop-yash-dayal-against-punjab-kings-fans-criticised-gt-skipper-hardik-pandya-2382631">IPL 2023: पंजाब किंग्स के खिलाफ नहीं मिला यश दयाल को मौका, फैंस का हार्दिक पांड्या पर फूटा गुस्सा</a><br /></strong></p>