UP: बीजेपी की महिला नेता से भिड़ा दबंग, गाली-गलौज की फिर हाथापाई पर उतरा – Hindi News | Bully clashed with female BJP leader abused scuffle Lucknow UP stwn


दबंग ने की महिला से अभद्रता
उत्तर प्रदेश की राजधानी से आए दिन गुंडई के कई मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामले में एक स्थानीय दबंग ने एक महिला नेता के ऑफिस में उसके साथ ही अभद्रता की है और उसके साथ गाली-गलौज की है. महिला नेता के दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दबंग की सारी हरकतें रिकॉर्ड हो गई हैं. महिला नेता ने दबंग पर हाथापाई का आरोप भी लगाया है. हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया गया है.
बीजेपी की महिला नेता के साथ स्थानीय दबंग की अभद्रता का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. यह फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला नेता अपनी कुर्सी पर बैठी हुई हैं और दबंग उनके सामने आकर गुस्से में कुछ बोल रहा है और महिला नेता अपने मोबाइल में लगातार देख रही हैं. इसके बाद वह बाहर चली गईं तो उनके पीछे दबंग गया और उनके पीछे ही फिर वापस आ गया.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला लखनऊ के सरयू इन्क्लेव रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष मीना सिंह अपने कार्यालय में बैठी हुई थीं. मीना सिंह बीजेपी की बूथ अध्यक्ष भी हैं. वह अपने सरयू एन्क्लेव वाले दफ्तर में बैठी हुईं थीं उसी वक्त दबंग चकसू पांडेय वहां पहुंच गया. मीना सिंह ने आरोप लगाया है कि दबंग चकसू पांडेय ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की है.
यह पूरा मामला सुशांत गोल्स सिटी थाना क्षेत्र का है. सरयू एन्क्लेव रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के लेटर पैड पर दबंग चकसू पांडेय के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. मीना सिंह ने शिकायत में कहा है कि शख्स इसी सोसायटी में रहता है और आए दिन इस तरह की दबंगई दिखाता है. मीना ने आरोपी के खिलाफ एक्शन की मांग की है. हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है.