Why IPhones Cheaper Online Tim Cook Statement About Apple And India

Apple ने 2023 के आपने अपने पहले क्वार्टर रिजल्ट की घोषणा की है. कई कारणों की वजह से नंबर थोड़े डाउन हैं. एक तरफ एपल निराश है तो दूसरी तरफ भारत से बेहद खुश है, क्योंकि भारत ने कंपनी के लिए कुछ रिकॉर्ड-ब्रेकिंग नंबर दर्ज किए हैं. एपल के CEO टिम कुक भारत में एपल को बिजनेस को लेकर काफी खुश भी हैं. टिम कुक ने कहा कि एपल ने भारत में तिमाही रिकॉर्ड दर्ज किया है. भारत में हमने एक त्रैमासिक रेवेन्यू रिकॉर्ड हासिल किया है, और साल दर साल मजबूत डबल अंकों में वृद्धि की है और इसलिए हमें अपने भारत को लेकर किए परफॉर्मेंस के लिए अच्छा लग रहा है.”
एपल ने भारत की तरफ काफी ध्यान दिया
कुक ने कहा कि भारत एपल के लिए एक जरूरी फोकस मार्केट रहा है. एपल ने भारत की तरफ काफी ध्यान और जोर दिया है. उन्होंने कहा कि एपल लोगों को खरीदारी के अधिक ऑप्शन देने पर भी विचार कर रही है. इसके लिए हम प्रोडक्ट को अधिक किफायती बनाएंगे, जिससे लोगो को प्रोडक्ट खरीदने के लिए अधिक ऑप्शन मिल सकें.
एपल ने इनडायरेक्ट तरीके से सस्ते किए प्रोडक्ट?
इस बात को आगे बढ़ाने हुए उन्होंने यह बात जोड़ी कि एपल सीधे तौर पर तो छूट या डील्स नहीं दे सकता है, लेकिन इसके डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर्स और अन्य रिटेल स्टोर साल भर प्रोडक्ट को सस्ता कर बेच रहे हैं. उदाहरण के लिए, iPhone 14, जिसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है, को भारत के पोलुपर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से 70,000 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है.
कोविड -19 में एपल ने की खूब कमाई
कोविड और लॉकडाउन अपने साथ कई सारी चुनौतियां लेकर आया था, लेकिन एपल ने इस दौरान खूब कमाई की. कुक ने कहा कि भारत में कोविड के दौरान ऐपल ने ‘काफी अच्छा’ परफॉर्म किया है. यही कारण है कि हम भारत में रिटेल लाकर निवेश कर रहे हैं, वहां ऑनलाइन स्टोर ला रहे हैं. मैं भारत को लेकर बहुत खुश हूं.
News Reels
यह भी पढ़ें – 5G फोन की दुनिया में ये स्मार्टफोन लाएगा क्रांति? मिलेगा एक खास फीचर, पर्पल LED लाइट भी मिलेगी